-
यशायाह 21:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 मुझे एक भयानक दर्शन दिखाया गया:
दगाबाज़ नगरी दगा दे रही है,
नाश करनेवाली नगरी नाश कर रही है।
हे एलाम, उस पर चढ़ाई कर! हे मादै, उसे घेर ले!+
उस नगरी ने जो-जो दुख दिए हैं, उन्हें मैं दूर कर दूँगा।+
3 यह दर्शन देखकर मैं दर्द से छटपटाने लगा हूँ,*+
मुझे ऐसी पीड़ा हो रही है,
जैसे बच्चा जननेवाली औरत को होती है।
मैं इतना दुखी हो गया हूँ कि कुछ सुनायी नहीं देता,
इतना घबरा गया हूँ कि कुछ दिखायी नहीं देता।
-