दानियेल 2:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 39 मगर तेरे बाद एक और राज खड़ा होगा+ जिसका दर्जा तुझसे कम होगा। उसके बाद एक तीसरा राज खड़ा होगा जो ताँबे का होगा और पूरी धरती पर राज करेगा।+ दानियेल 5:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 परेस, यानी तेरा राज्य बाँट दिया गया है और मादियों और फारसियों को दे दिया गया है।”+ दानियेल 8:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मैंने नज़रें उठायीं तो देखा कि नहर के सामने एक मेढ़ा+ खड़ा है और उसके दो सींग हैं!+ दोनों सींग लंबे थे, मगर एक सींग दूसरे से ज़्यादा लंबा था। लंबा सींग बाद में निकला था।+ दानियेल 8:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 तूने जो दो सींगोंवाला मेढ़ा देखा वह मादै और फारस के राजाओं को दर्शाता है।+
39 मगर तेरे बाद एक और राज खड़ा होगा+ जिसका दर्जा तुझसे कम होगा। उसके बाद एक तीसरा राज खड़ा होगा जो ताँबे का होगा और पूरी धरती पर राज करेगा।+
3 मैंने नज़रें उठायीं तो देखा कि नहर के सामने एक मेढ़ा+ खड़ा है और उसके दो सींग हैं!+ दोनों सींग लंबे थे, मगर एक सींग दूसरे से ज़्यादा लंबा था। लंबा सींग बाद में निकला था।+