यशायाह 45:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 यहोवा ने अपने अभिषिक्त जन कुसरू+ का दायाँ हाथ थामा है+कि राष्ट्रों को उसके अधीन करे,+राजाओं की ताकत तोड़ दे।*उसके आगे दरवाज़े के दोनों पल्ले खोल देकि फाटक बंद न किए जाएँ।वही परमेश्वर उससे कहता है, यिर्मयाह 51:28, 29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 उससे लड़ने के लिए राष्ट्रों को तैयार करो।मादै के राजाओं,+ राज्यपालों और सभी अधिकारियों को ठहराओऔर उन सब देशों को ठहराओ जिन पर वे राज करते हैं। 29 धरती डोलेगी और काँपेगी,क्योंकि यहोवा ने बैबिलोन के साथ जो करने की सोची है वह ज़रूर पूरा होगा।वह बैबिलोन का ऐसा हश्र कर देगा कि देखनेवालों का दिल दहल जाएगा, उसमें एक भी निवासी नहीं रहेगा।+ दानियेल 5:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 परेस, यानी तेरा राज्य बाँट दिया गया है और मादियों और फारसियों को दे दिया गया है।”+
45 यहोवा ने अपने अभिषिक्त जन कुसरू+ का दायाँ हाथ थामा है+कि राष्ट्रों को उसके अधीन करे,+राजाओं की ताकत तोड़ दे।*उसके आगे दरवाज़े के दोनों पल्ले खोल देकि फाटक बंद न किए जाएँ।वही परमेश्वर उससे कहता है,
28 उससे लड़ने के लिए राष्ट्रों को तैयार करो।मादै के राजाओं,+ राज्यपालों और सभी अधिकारियों को ठहराओऔर उन सब देशों को ठहराओ जिन पर वे राज करते हैं। 29 धरती डोलेगी और काँपेगी,क्योंकि यहोवा ने बैबिलोन के साथ जो करने की सोची है वह ज़रूर पूरा होगा।वह बैबिलोन का ऐसा हश्र कर देगा कि देखनेवालों का दिल दहल जाएगा, उसमें एक भी निवासी नहीं रहेगा।+