9 मैं दर्शन देख ही रहा था कि राजगद्दियाँ रखी गयीं और ‘अति प्राचीन’+ अपनी राजगद्दी पर विराजमान हुआ।+ उसकी पोशाक बर्फ जैसी उजली थी+ और उसके सिर के बाल ऊन जैसे सफेद थे। उसकी राजगद्दी आग की ज्वाला थी और राजगद्दी के पहिए धधकती आग थे।+
22 जब तक कि ‘अति प्राचीन’+ न आया और सबसे महान परमेश्वर के पवित्र जनों के पक्ष में फैसला न सुनाया गया।+ और तब वह तय समय आ गया कि पवित्र जन राज पर अधिकार करें।+