गिनती 15:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 जब भी तुम होम-बलि चढ़ाते हो या एक नर मेम्ने की बलि चढ़ाते हो, तो उसके साथ एक-चौथाई हीन दाख-मदिरा का अर्घ भी चढ़ाना।+ गिनती 28:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 हर जानवर के साथ अर्घ भी चढ़ाना: हर बैल के साथ आधा हीन दाख-मदिरा,+ मेढ़े के साथ एक-तिहाई हीन दाख-मदिरा+ और नर मेम्ने के साथ एक-चौथाई हीन दाख-मदिरा।+ यह मासिक होम-बलि है जो तुम साल के हर महीने के पहले दिन चढ़ाया करना। योएल 1:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 याजको, टाट ओढ़कर मातम मनाओ,*वेदी के पास सेवा करनेवालो,+ ज़ोर-ज़ोर से रोओ। मेरे परमेश्वर के सेवको, आओ और टाट ओढ़कर रात बिताओ,क्योंकि तुम्हारे परमेश्वर के भवन में अनाज का चढ़ावा+ और अर्घ+ का आना रोक दिया गया है।
5 जब भी तुम होम-बलि चढ़ाते हो या एक नर मेम्ने की बलि चढ़ाते हो, तो उसके साथ एक-चौथाई हीन दाख-मदिरा का अर्घ भी चढ़ाना।+
14 हर जानवर के साथ अर्घ भी चढ़ाना: हर बैल के साथ आधा हीन दाख-मदिरा,+ मेढ़े के साथ एक-तिहाई हीन दाख-मदिरा+ और नर मेम्ने के साथ एक-चौथाई हीन दाख-मदिरा।+ यह मासिक होम-बलि है जो तुम साल के हर महीने के पहले दिन चढ़ाया करना।
13 याजको, टाट ओढ़कर मातम मनाओ,*वेदी के पास सेवा करनेवालो,+ ज़ोर-ज़ोर से रोओ। मेरे परमेश्वर के सेवको, आओ और टाट ओढ़कर रात बिताओ,क्योंकि तुम्हारे परमेश्वर के भवन में अनाज का चढ़ावा+ और अर्घ+ का आना रोक दिया गया है।