-
व्यवस्थाविवरण 7:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 क्योंकि तुम अपने परमेश्वर यहोवा के लिए पवित्र राष्ट्र हो और तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने धरती के सब देशों में से तुम्हें चुना है ताकि वह तुम्हें अपने लोग और अपनी खास जागीर* बनाए।+
7 यहोवा ने तुम्हें जो अपनापन दिखाया और तुम्हें चुना, वह इसलिए नहीं था कि तुम बाकी देशों से तादाद में ज़्यादा थे।+ दरअसल तुम तो सब राष्ट्रों से छोटे थे।+ 8 यहोवा ने अपने शक्तिशाली हाथ से तुम्हें गुलामी के घर, मिस्र और राजा फिरौन के हाथ से इसलिए छुड़ाया+ क्योंकि यहोवा तुमसे बहुत प्यार करता है और उसने तुम्हारे पुरखों से शपथ खाकर जो वादा किया था उसे निभाया है।+
-