-
2 इतिहास 7:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 याजक सेवा के लिए अपनी-अपनी ठहरायी जगह खड़े थे और वे लेवी भी खड़े थे जिनके पास यहोवा के लिए गीत गाते समय बजानेवाले साज़ होते थे।+ (राजा दाविद ने ये साज़ इसलिए बनाए थे ताकि ये उस वक्त बजाए जाएँ जब वह उनके* साथ परमेश्वर की तारीफ करे और यह कहकर यहोवा का शुक्रिया अदा करे, “क्योंकि उसका अटल प्यार सदा बना रहता है।”) और उनके सामने याजक ज़ोर-ज़ोर से तुरहियाँ फूँक रहे थे+ और सारे इसराएली वहाँ खड़े थे।
-
-
2 इतिहास 29:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 इस दौरान राजा ने लेवियों को आज्ञा दी कि वे झाँझ, तारोंवाले बाजे और सुरमंडल हाथ में लिए यहोवा के भवन में खड़े रहें,+ ठीक उस क्रम में जो दाविद, राजा के दर्शी गाद+ और भविष्यवक्ता नातान+ ने ठहराया था।+ यहोवा ने अपने भविष्यवक्ताओं के ज़रिए यह आज्ञा दी थी। 26 इसलिए लेवी दाविद के बनाए साज़ हाथ में लिए खड़े रहे और याजक तुरहियाँ लिए खड़े रहे।+
-