1 राजा 12:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 फिर यारोबाम ने एक बछड़ा बेतेल+ में खड़ा करवाया और दूसरा दान+ में। 1 राजा 12:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 साथ ही, उसने आठवें महीने के 15वें दिन एक त्योहार शुरू किया, जो यहूदा में मनाए जानेवाले त्योहार जैसा था।+ उसने बेतेल+ में बनायी वेदी पर उन बछड़ों के लिए बलिदान चढ़ाया जो उसने बनाए थे और बेतेल में बनायी ऊँची जगहों पर सेवा करने के लिए याजक ठहराए। 1 राजा 13:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 यारोबाम वेदी के पास खड़ा था ताकि बलिदान चढ़ाए जिससे धुआँ उठे।+ उसी समय यहोवा का एक सेवक+ उसकी आज्ञा पाकर यहूदा से बेतेल आया।
32 साथ ही, उसने आठवें महीने के 15वें दिन एक त्योहार शुरू किया, जो यहूदा में मनाए जानेवाले त्योहार जैसा था।+ उसने बेतेल+ में बनायी वेदी पर उन बछड़ों के लिए बलिदान चढ़ाया जो उसने बनाए थे और बेतेल में बनायी ऊँची जगहों पर सेवा करने के लिए याजक ठहराए।
13 यारोबाम वेदी के पास खड़ा था ताकि बलिदान चढ़ाए जिससे धुआँ उठे।+ उसी समय यहोवा का एक सेवक+ उसकी आज्ञा पाकर यहूदा से बेतेल आया।