6 यहोवा कहता है,
‘इसराएल के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,
क्योंकि वे चाँदी के लिए नेक जन को
और एक जोड़ी जूती के लिए गरीब को बेच देते हैं।+
7 वे मुसीबत के मारों का सिर धूल में रौंद देते हैं,+
दीनों का रास्ता रोक देते हैं।+
बाप-बेटा, दोनों एक ही लड़की के साथ संबंध रखते हैं
और मेरे पवित्र नाम का अपमान करते हैं।