यशायाह 11:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 वह अपने बचे हुओं के लिए अश्शूर से ऐसा राजमार्ग निकालेगा,+जैसा उसने तब निकाला था जब इसराएल मिस्र से लौटा था। यशायाह 27:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 उस दिन ज़ोर से नरसिंगा फूँका जाएगा+ और जो अश्शूर में मर-मरके जी रहे थे+ और जो मिस्र में तितर-बितर हो गए थे,+ वे यरूशलेम के पवित्र पहाड़ पर आएँगे और यहोवा के आगे दंडवत करेंगे।+ होशे 11:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 जब वे मिस्र से निकलकर आएँगे तो एक पक्षी की तरह थरथराएँगे,एक फाख्ते की तरह जो अश्शूर देश से आती है+और मैं उन्हें उनके घरों में बसाऊँगा।” यहोवा का यह ऐलान है।+
16 वह अपने बचे हुओं के लिए अश्शूर से ऐसा राजमार्ग निकालेगा,+जैसा उसने तब निकाला था जब इसराएल मिस्र से लौटा था।
13 उस दिन ज़ोर से नरसिंगा फूँका जाएगा+ और जो अश्शूर में मर-मरके जी रहे थे+ और जो मिस्र में तितर-बितर हो गए थे,+ वे यरूशलेम के पवित्र पहाड़ पर आएँगे और यहोवा के आगे दंडवत करेंगे।+
11 जब वे मिस्र से निकलकर आएँगे तो एक पक्षी की तरह थरथराएँगे,एक फाख्ते की तरह जो अश्शूर देश से आती है+और मैं उन्हें उनके घरों में बसाऊँगा।” यहोवा का यह ऐलान है।+