-
व्यवस्थाविवरण 28:49-51पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
49 यहोवा दूर से, धरती के छोर से एक राष्ट्र को तुम्हारे खिलाफ भेजेगा,+ जो उकाब की तरह तुम पर अचानक झपट पड़ेगा।+ वह ऐसा राष्ट्र होगा जिसकी भाषा तुम नहीं समझते,+ 50 वह खूँखार होगा, न किसी बूढ़े का लिहाज़ करेगा, न किसी बच्चे पर तरस खाएगा।+ 51 उस राष्ट्र के लोग आकर तुम्हारे झुंड के बछड़े और मेम्ने और तुम्हारी ज़मीन की सारी उपज खा जाएँगे और ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक कि तुम मिट नहीं जाते। वे तुम्हारे लिए ज़रा भी अनाज, नयी दाख-मदिरा या तेल या एक भी बछड़ा या मेम्ना तक नहीं छोड़ेंगे और तुम्हें तबाह करके ही रहेंगे।+
-
-
यिर्मयाह 5:15-17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 यहोवा ऐलान करता है, “हे इसराएल के घराने, मैं दूर के एक देश से तुझ पर हमला करानेवाला हूँ।+
वह ऐसा राष्ट्र है जो मुद्दतों से वजूद में है,
जो पुराने ज़माने से है,
जिसकी भाषा तू नहीं जानता,
जिसकी बोली तू नहीं समझ सकता।+
16 उनका तरकश खुली कब्र जैसा है,
वे सब-के-सब सूरमा हैं।
17 वे तेरी फसल और तेरी रोटी खा जाएँगे,+
तेरे बेटे-बेटियों को खा जाएँगे,
तेरी भेड़-बकरियों और तेरे मवेशियों को खा जाएँगे,
तेरी अंगूर की बेलों और तेरे अंजीर के पेड़ों को खा जाएँगे।
वे तलवार से तेरे किलेबंद शहरों को नाश कर देंगे, जिन पर तुझे भरोसा है।”
-
-
यिर्मयाह 6:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 यहोवा कहता है,
“देखो, उत्तर के एक देश से लोग आ रहे हैं,
धरती के छोर से एक बड़े राष्ट्र को जगाया जाएगा।+
23 वे तीर-कमान और बरछी हाथ में लिए आएँगे।
वे बेरहम हैं, किसी पर तरस नहीं खाएँगे।
वे समुंदर की तरह गरजेंगे,
घोड़ों पर सवार होकर आएँगे।+
हे सिय्योन की बेटी, वे दल बाँधकर आएँगे,
एक योद्धा की तरह तुझ पर हमला करेंगे।”
-
-
यहेजकेल 23:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 इसलिए ओहोलीबा सुन, सारे जहान का मालिक यहोवा तुझसे क्या कहता है, ‘मैं तेरे यारों को तेरे खिलाफ भड़काने जा रहा हूँ+ जिनसे तूने घिन करके अपना मुँह फेर लिया था। मैं उन्हें चारों तरफ से तेरे खिलाफ ले आऊँगा।+ 23 मैं बैबिलोन के आदमियों+ को और सारे कसदियों को,+ पकोद, शोआ और कोआ के आदमियों को,+ साथ ही अश्शूर के सारे आदमियों को तेरे खिलाफ खड़ा करूँगा। हाँ, उन सभी राज्यपालों, अधिकारियों और चुने हुए सूरमाओं को जो एक-से-बढ़कर-एक सुंदर-सजीले जवान हैं और घोड़ों पर बड़ी शान से सवारी करते हैं।
-