11 उस दिन यहोवा एक बार फिर अपना हाथ बढ़ाएगा और अपने बचे हुए लोगों को वापस ले आएगा। वह अश्शूर,+ मिस्र,+ पत्रोस,+ कूश,*+ एलाम,+ शिनार,* हमात और समुंदर के द्वीपों से अपने लोगों को इकट्ठा करेगा।+
12 शालतीएल के बेटे जरुबाबेल+ और यहोसादाक+ के बेटे, महायाजक यहोशू और बाकी सब लोगों ने अपने परमेश्वर यहोवा की बात और भविष्यवक्ता हाग्गै की बात मानी क्योंकि उनके परमेश्वर यहोवा ने ही उसे यह संदेश देने भेजा था। और लोग यहोवा का डर मानने लगे।