यशायाह 65:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 “वहाँ ऐसा नहीं होगा कि कोई शिशु थोड़े दिन जीकर मर जाए,बूढ़ा भी अपनी पूरी उम्र जीएगा। अगर कोई सौ साल की उम्र में मरेगा, तो कहा जाएगा कि वह भरी जवानी में ही मर गयाऔर एक पापी चाहे सौ साल का भी हो, शाप मिलने पर वह मर जाएगा।* यिर्मयाह 30:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा ऐलान करता है, “मेरे सेवक याकूब, तू मत डर,इसराएल, तू मत घबरा।+ क्योंकि मैं तुझे दूर देश से छुड़ा लूँगा,मैं तेरे वंशजों को बँधुआई के देश से निकाल लाऊँगा।+ याकूब वापस आएगा, वह चैन से रहेगा और उसे कोई खतरा नहीं होगा,उसे कोई नहीं डराएगा।”+
20 “वहाँ ऐसा नहीं होगा कि कोई शिशु थोड़े दिन जीकर मर जाए,बूढ़ा भी अपनी पूरी उम्र जीएगा। अगर कोई सौ साल की उम्र में मरेगा, तो कहा जाएगा कि वह भरी जवानी में ही मर गयाऔर एक पापी चाहे सौ साल का भी हो, शाप मिलने पर वह मर जाएगा।*
10 यहोवा ऐलान करता है, “मेरे सेवक याकूब, तू मत डर,इसराएल, तू मत घबरा।+ क्योंकि मैं तुझे दूर देश से छुड़ा लूँगा,मैं तेरे वंशजों को बँधुआई के देश से निकाल लाऊँगा।+ याकूब वापस आएगा, वह चैन से रहेगा और उसे कोई खतरा नहीं होगा,उसे कोई नहीं डराएगा।”+