वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • 1 राजा 17:9, 10
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 9 “अब तू यहाँ से निकलकर सीदोन के सारपत नगर जा और वहाँ रह। वहाँ मैं एक विधवा को हुक्म दूँगा कि वह तुझे खाना दिया करे।”+ 10 तब एलियाह वहाँ से सारपत गया। जब वह नगर के फाटक पर पहुँचा, तो उसने देखा कि एक विधवा लकड़ियाँ बीन रही है। एलियाह ने उसे बुलाकर कहा, “क्या मुझे पीने के लिए थोड़ा पानी मिलेगा?”+

  • 1 राजा 17:20-23
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 20 फिर उसने यहोवा को पुकारकर कहा, “हे यहोवा, मेरे परमेश्‍वर,+ तू इस विधवा पर भी क्यों मुसीबत ले आया है, जिसके घर मैं ठहरा हूँ? तूने क्यों इसके बेटे को मार डाला?” 21 तब वह बच्चे के ऊपर लेट गया। उसने ऐसा तीन बार किया और यहोवा से फरियाद की, “हे यहोवा, मेरे परमेश्‍वर, इस बच्चे को दोबारा ज़िंदा कर दे।” 22 यहोवा ने एलियाह की फरियाद सुनी+ और बच्चा ज़िंदा हो गया।+ 23 एलियाह बच्चे को लेकर छत के कमरे से नीचे आया और उसे उसकी माँ को दे दिया। एलियाह ने कहा, “देख, तेरा बेटा ज़िंदा हो गया है!”+

  • 2 राजा 4:8
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 8 एक दिन एलीशा शूनेम+ गया और वहाँ की एक नामी औरत उसे बहुत मनाने लगी कि वह उसके घर आकर खाना खाए।+ उसके बाद से जब भी वह वहाँ से गुज़रता उसके घर रुककर खाना खाता था।

  • 2 राजा 4:13-17
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 13 एलीशा ने गेहजी से कहा, “उससे कह, ‘तू हमारे लिए बहुत तकलीफ उठाती है।+ बता मैं तेरे लिए क्या कर सकता हूँ?+ तू चाहे तो मैं राजा या उसके सेनापति से बात करके तेरी खातिर कुछ कर सकता हूँ।’”+ औरत ने कहा, “नहीं, मुझे कोई परेशानी नहीं है, मैं तो अपने लोगों के बीच चैन से रह रही हूँ।” 14 एलीशा ने गेहजी से पूछा, “तो फिर उसके लिए क्या किया जा सकता है?” गेहजी ने कहा, “उसका कोई बेटा नहीं है+ और उसका पति बूढ़ा हो चुका है।” 15 एलीशा ने फौरन कहा, “जा, उसे बुला।” गेहजी उस औरत को बुला लाया और वह आकर दरवाज़े के पास खड़ी हो गयी। 16 एलीशा ने औरत से कहा, “अगले साल इस समय तक तेरी गोद में एक बेटा होगा।”+ लेकिन औरत ने कहा, “मालिक, तू सच्चे परमेश्‍वर का सेवक है। अपनी दासी से झूठ मत बोल।”

      17 मगर एलीशा की बात सच निकली। वह औरत गर्भवती हुई और अगले साल उसी समय के दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया, ठीक जैसे एलीशा ने कहा था।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें