-
मरकुस 11:7-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 वे गधी के बच्चे+ को यीशु के पास ले आए। उन्होंने अपने ओढ़ने उस पर डाले और वह उस पर बैठ गया।+ 8 कई और लोगों ने अपने कपड़े रास्ते में बिछाए, जबकि दूसरों ने रास्ते के किनारे से पेड़ों की डालियाँ काटकर बिछा दीं।+ 9 जो लोग आगे-आगे चल रहे थे और जो पीछे-पीछे आ रहे थे, वे पुकार रहे थे, “हम बिनती करते हैं, इसे बचा ले!+ धन्य है वह जो यहोवा* के नाम से आता है!+ 10 हमारे पुरखे दाविद का आनेवाला राज धन्य हो!+ स्वर्ग में रहनेवाले, हम बिनती करते हैं, इसे बचा ले!” 11 फिर वह यरूशलेम पहुँचा और मंदिर में गया। वहाँ उसने आस-पास की सब चीज़ों पर नज़र डाली। मगर काफी वक्त हो चुका था, इसलिए वह उन बारहों के साथ बैतनियाह चला गया।+
-