13 क्योंकि सारे भविष्यवक्ताओं और कानून ने यूहन्ना के समय तक भविष्यवाणी की।+14 चाहे तुम इस बात को मानो या न मानो, ‘जिस एलियाह का आना तय है,’ वह यही है।+
13 लेकिन स्वर्गदूत ने उससे कहा, “जकरयाह मत डर, क्योंकि तेरी मिन्नतें सुन ली गयी हैं। तेरी पत्नी इलीशिबा माँ बनेगी और तेरे लिए एक बेटे को जन्म देगी। तू उसका नाम यूहन्ना रखना।+
17 और वह एलियाह जैसे जोश* और शक्ति के साथ परमेश्वर के आगे-आगे जाएगा+ ताकि पिताओं का दिल पलटकर बच्चों जैसा कर दे+ और जो आज्ञा नहीं मानते उन्हें ऐसी बुद्धि दे जो नेक लोगों में होती है। इस तरह वह यहोवा* के लिए ऐसे लोगों को तैयार करेगा जो उसके योग्य हों।”+