9 मगर कुछ आदमी जो ‘आज़ाद लोगों के सभा-घर’ के सदस्य थे, कुरेने, सिकंदरिया, किलिकिया और एशिया के लोगों के साथ मिलकर स्तिफनुस के खिलाफ खड़े हुए और उससे बहस करने लगे। 10 मगर स्तिफनुस ने बड़ी बुद्धिमानी से और पवित्र शक्ति की मदद से उन्हें जवाब दिया, इसलिए वे उसके सामने टिक नहीं पाए।+