27जब सुबह हो गयी, तो सभी प्रधान याजकों और लोगों के मुखियाओं ने यीशु को मार डालने के लिए आपस में सलाह-मशविरा किया।+2 वे उसे बाँधकर राज्यपाल पीलातुस के पास ले गए और उसके हवाले कर दिया।+
66 जब दिन निकल आया तो लोगों के मुखियाओं की सभा इकट्ठा हुई, जिसमें प्रधान याजक और शास्त्री भी थे।+ वे उसे अपनी महासभा के भवन में ले गए और उससे पूछने लगे,
28 तब वे यीशु को कैफा के यहाँ से राज्यपाल के घर ले गए।+ यह सुबह का वक्त था। मगर वे खुद राज्यपाल के घर के अंदर नहीं गए ताकि वे दूषित न हो जाएँ+ और फसह का खाना खा सकें।
13 अब्राहम, इसहाक, याकूब और हमारे पुरखों के परमेश्वर+ ने अपने सेवक यीशु की महिमा की है,+ जिसे तुमने दुश्मनों के हवाले कर दिया था।+ तुमने पीलातुस के सामने उसे ठुकरा दिया, जबकि पीलातुस ने उसे छोड़ने का फैसला किया था।