-
यूहन्ना 13:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 यीशु यह जानते हुए कि पिता ने सबकुछ उसके* हाथ में सौंप दिया है और वह परमेश्वर की तरफ से आया है और परमेश्वर के पास जा रहा है,+ 4 खाने की मेज़ से उठा। उसने अपना चोगा उतारकर अलग रख दिया और तौलिया लेकर कमर में बाँधा।*+ 5 इसके बाद उसने एक बरतन में पानी भरा और अपने चेलों के पैर धोने लगा और कमर पर बँधे* तौलिये से पोंछने लगा।
-