यशायाह 11:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 भेड़िया, मेम्ने के साथ बैठेगा,+चीता, बकरी के बच्चे के साथ लेटेगा,बछड़ा, शेर और मोटा-ताज़ा बैल* मिल-जुलकर रहेंगे*+और एक छोटा लड़का उनकी अगुवाई करेगा। यशायाह 35:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 वीराना और सूखा मैदान खुशी से झूम उठेगा,+बंजर ज़मीन खुशियाँ मनाएगी, केसर के बाग की तरह खिल उठेगी।+ यशायाह 65:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 देखो! मैं नए आकाश और नयी पृथ्वी की सृष्टि कर रहा हूँ,+फिर पुरानी बातें याद न आएँगी,न ही उनका खयाल कभी तुम्हारे दिल में आएगा।+ प्रेषितों 24:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 और मैं भी इन लोगों की तरह परमेश्वर से यह आशा रखता हूँ कि अच्छे और बुरे,+ दोनों तरह के लोगों को मरे हुओं में से ज़िंदा किया जाएगा।+ प्रकाशितवाक्य 21:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 फिर मैंने एक नए आकाश और नयी पृथ्वी को देखा+ क्योंकि पुराना आकाश और पुरानी पृथ्वी मिट चुके थे+ और समुंदर+ न रहा।
6 भेड़िया, मेम्ने के साथ बैठेगा,+चीता, बकरी के बच्चे के साथ लेटेगा,बछड़ा, शेर और मोटा-ताज़ा बैल* मिल-जुलकर रहेंगे*+और एक छोटा लड़का उनकी अगुवाई करेगा।
17 देखो! मैं नए आकाश और नयी पृथ्वी की सृष्टि कर रहा हूँ,+फिर पुरानी बातें याद न आएँगी,न ही उनका खयाल कभी तुम्हारे दिल में आएगा।+
15 और मैं भी इन लोगों की तरह परमेश्वर से यह आशा रखता हूँ कि अच्छे और बुरे,+ दोनों तरह के लोगों को मरे हुओं में से ज़िंदा किया जाएगा।+
21 फिर मैंने एक नए आकाश और नयी पृथ्वी को देखा+ क्योंकि पुराना आकाश और पुरानी पृथ्वी मिट चुके थे+ और समुंदर+ न रहा।