यशायाह 53:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 उसने जो पीड़ाएँ सहीं, उन्हें देखकर उसे संतोष मिलेगा। मेरा नेक जन, मेरा सेवक+ अपने ज्ञान से,कई लोगों की मदद करेगा कि वे नेक ठहरें।+ वह उनके गुनाह अपने ऊपर ले लेगा।+ प्रेषितों 2:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 पतरस ने उनसे कहा, “पश्चाताप करो+ और तुममें से हरेक अपने पापों की माफी के लिए+ यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले।+ तब तुम पवित्र शक्ति का मुफ्त वरदान पाओगे। प्रेषितों 10:43 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 43 सारे भविष्यवक्ताओं ने इसी यीशु की गवाही दी+ कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा वह उसके नाम से पापों की माफी पाएगा।”+
11 उसने जो पीड़ाएँ सहीं, उन्हें देखकर उसे संतोष मिलेगा। मेरा नेक जन, मेरा सेवक+ अपने ज्ञान से,कई लोगों की मदद करेगा कि वे नेक ठहरें।+ वह उनके गुनाह अपने ऊपर ले लेगा।+
38 पतरस ने उनसे कहा, “पश्चाताप करो+ और तुममें से हरेक अपने पापों की माफी के लिए+ यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले।+ तब तुम पवित्र शक्ति का मुफ्त वरदान पाओगे।
43 सारे भविष्यवक्ताओं ने इसी यीशु की गवाही दी+ कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा वह उसके नाम से पापों की माफी पाएगा।”+