-
1 कुरिंथियों 15:4-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 और उसे दफनाया गया।+ और जैसा शास्त्र में लिखा था+ उसे तीसरे दिन+ ज़िंदा किया गया।+ 5 वह कैफा* के सामने और फिर बारहों के सामने प्रकट हुआ।+ 6 उसके बाद वह एक ही वक्त पर 500 से ज़्यादा भाइयों के सामने प्रकट हुआ,+ जिनमें से ज़्यादातर आज भी हमारे साथ हैं, मगर कुछ मौत की नींद सो गए हैं। 7 इसके बाद वह याकूब के सामने प्रकट हुआ,+ फिर सभी प्रेषितों के सामने।+
-