-
प्रेषितों 9:3-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 जब वह दमिश्क पहुँचनेवाला था, तो रास्ते में अचानक उसके चारों तरफ आकाश से रौशनी चमक उठी।+ 4 तब वह ज़मीन पर गिर पड़ा और उसने एक आवाज़ सुनी जो उससे कह रही थी, “शाऊल, शाऊल, तू क्यों मुझ पर ज़ुल्म कर रहा है?” 5 शाऊल ने कहा, “हे प्रभु, तू कौन है?” उसने कहा, “मैं यीशु हूँ,+ जिस पर तू ज़ुल्म कर रहा है।+ 6 मगर अब उठ और शहर में जा और जो तुझे करना है वह तुझे बता दिया जाएगा।” 7 जो आदमी शाऊल के साथ सफर कर रहे थे, वे हक्के-बक्के रह गए और वहीं खड़े रहे। उन्हें कुछ आवाज़ तो आ रही थी मगर कोई दिखायी नहीं दे रहा था।+ 8 तब शाऊल ज़मीन से उठकर खड़ा हुआ। उसकी आँखें तो खुली थीं मगर वह कुछ देख नहीं पा रहा था। इसलिए वे उसे हाथ पकड़कर ले गए और दमिश्क पहुँचा दिया।
-
-
प्रेषितों 26:13-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 तो हे राजा, भरी दोपहरी में आकाश से एक रौशनी चमकी जो सूरज से भी तेज़ थी। वह रौशनी मेरे और मेरे साथ चलनेवालों के चारों तरफ चमक उठी।+ 14 तब हम सब ज़मीन पर गिर पड़े और मैंने एक आवाज़ सुनी जो मुझसे इब्रानी भाषा में कह रही थी, ‘शाऊल, शाऊल, तू क्यों मुझ पर ज़ुल्म कर रहा है? इस तरह विरोध करके* तू अपने लिए मुश्किल पैदा कर रहा है।’ 15 मगर मैंने कहा, ‘हे प्रभु, तू कौन है?’ और प्रभु ने कहा, ‘मैं यीशु हूँ, जिस पर तू ज़ुल्म कर रहा है।
-