व्यवस्थाविवरण 32:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जो ईश्वर है ही नहीं उसे मानकर उन्होंने मेरा क्रोध भड़काया,+अपनी निकम्मी मूरतों को पूजकर मुझे गुस्सा दिलाया।+ इसलिए मैं भी ऐसे लोगों के ज़रिए उन्हें जलन दिलाऊँगा जिन्हें कुछ नहीं समझा जाता,+एक मूर्ख जाति के ज़रिए उन्हें गुस्सा दिलाऊँगा।+ 2 राजा 19:17, 18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 हे यहोवा, यह सच है कि अश्शूर के राजाओं ने कई राष्ट्रों और उनके इलाकों को तहस-नहस कर दिया+ और 18 उनके देवताओं को आग में झोंक दिया। मगर वे उन देवताओं को इसलिए नाश कर पाए क्योंकि वे देवता नहीं,+ बस इंसानों की कारीगरी थे,+ पत्थर और लकड़ी थे। यिर्मयाह 16:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 क्या एक इंसान अपने लिए देवता बना सकता है?वह जिन्हें बनाता है वे सचमुच के देवता नहीं हैं।+
21 जो ईश्वर है ही नहीं उसे मानकर उन्होंने मेरा क्रोध भड़काया,+अपनी निकम्मी मूरतों को पूजकर मुझे गुस्सा दिलाया।+ इसलिए मैं भी ऐसे लोगों के ज़रिए उन्हें जलन दिलाऊँगा जिन्हें कुछ नहीं समझा जाता,+एक मूर्ख जाति के ज़रिए उन्हें गुस्सा दिलाऊँगा।+
17 हे यहोवा, यह सच है कि अश्शूर के राजाओं ने कई राष्ट्रों और उनके इलाकों को तहस-नहस कर दिया+ और 18 उनके देवताओं को आग में झोंक दिया। मगर वे उन देवताओं को इसलिए नाश कर पाए क्योंकि वे देवता नहीं,+ बस इंसानों की कारीगरी थे,+ पत्थर और लकड़ी थे।