यशायाह 53:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यह यहोवा की मरज़ी थी* कि वह कुचला जाए,तभी उसने उसे दुख झेलने दिया। हे परमेश्वर, अगर तू उसकी जान दोष-बलि के तौर पर दे,+तो वह अपने वंश* को देखेगा और बहुत दिनों तक जीएगा।+ उसी से यहोवा की मरज़ी* पूरी होगी।+ मत्ती 20:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 जैसे इंसान का बेटा भी सेवा करवाने नहीं, बल्कि सेवा करने आया है+ और इसलिए आया है कि बहुतों की फिरौती के लिए अपनी जान बदले में दे।”+ 1 तीमुथियुस 2:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 परमेश्वर एक है+ और परमेश्वर और इंसानों के बीच+ एक ही बिचवई है+ यानी एक इंसान, मसीह यीशु+ 6 जिसने सबकी* खातिर फिरौती का बराबर दाम चुकाने के लिए खुद को दे दिया।+ और इस बात की गवाही सही वक्त पर ज़रूर दी जाएगी।
10 यह यहोवा की मरज़ी थी* कि वह कुचला जाए,तभी उसने उसे दुख झेलने दिया। हे परमेश्वर, अगर तू उसकी जान दोष-बलि के तौर पर दे,+तो वह अपने वंश* को देखेगा और बहुत दिनों तक जीएगा।+ उसी से यहोवा की मरज़ी* पूरी होगी।+
28 जैसे इंसान का बेटा भी सेवा करवाने नहीं, बल्कि सेवा करने आया है+ और इसलिए आया है कि बहुतों की फिरौती के लिए अपनी जान बदले में दे।”+
5 परमेश्वर एक है+ और परमेश्वर और इंसानों के बीच+ एक ही बिचवई है+ यानी एक इंसान, मसीह यीशु+ 6 जिसने सबकी* खातिर फिरौती का बराबर दाम चुकाने के लिए खुद को दे दिया।+ और इस बात की गवाही सही वक्त पर ज़रूर दी जाएगी।