मत्ती 23:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 मगर तुम्हारे बीच जो सबसे बड़ा है, वह तुम्हारा सेवक बने।+ इफिसियों 4:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 इसलिए मैं जो प्रभु का चेला होने के नाते कैदी हूँ,+ तुमसे गुज़ारिश करता हूँ कि तुम्हारा चालचलन उस बुलावे के योग्य हो+ जो तुम्हें दिया गया है। 2 नम्रता,+ कोमलता और सब्र के साथ+ प्यार से एक-दूसरे की सहते रहो,+ इफिसियों 5:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 मसीह का डर मानते हुए एक-दूसरे के अधीन रहो।+
4 इसलिए मैं जो प्रभु का चेला होने के नाते कैदी हूँ,+ तुमसे गुज़ारिश करता हूँ कि तुम्हारा चालचलन उस बुलावे के योग्य हो+ जो तुम्हें दिया गया है। 2 नम्रता,+ कोमलता और सब्र के साथ+ प्यार से एक-दूसरे की सहते रहो,+