13 और उस वक्त का इंतज़ार करते रहें जब हमारी वह आशा पूरी होगी+ जो हमें खुशी देती है और महान परमेश्वर और हमारे उद्धारकर्ता मसीह यीशु की महिमा प्रकट होगी।
28 उसी तरह, मसीह भी बहुतों का पाप उठाने के लिए एक ही बार हमेशा के लिए बलिदान किया गया।+ और जब वह दूसरी बार आएगा, तो पाप मिटाने* के लिए नहीं आएगा और उसे वे लोग देखेंगे जो उद्धार पाने के लिए बड़ी बेताबी से उसका इंतज़ार कर रहे हैं।+