-
गिनती 14:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 जिन लोगों ने मिस्र में और इस वीराने में अपनी आँखों से मेरी महिमा और मेरे चिन्ह देखे हैं+ और फिर भी बार-बार* मेरी परीक्षा लेते रहे+ और मेरी बात मानने से इनकार करते रहे,+ 23 वे उस देश को कभी नहीं देख पाएँगे जिसे देने के बारे में मैंने उनके पुरखों से शपथ खायी थी। हाँ, जितने लोग मेरी बेइज़्ज़ती करते हैं उनमें से कोई भी वह देश नहीं देख पाएगा।+
-
-
गिनती 14:28-30पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 तुम उनसे कहना कि यहोवा ने ऐलान किया है, ‘मेरे जीवन की शपथ, मैं तुम्हारे साथ ठीक वही करूँगा जो मैंने तुम्हारे मुँह से सुना है!+ 29 तुम सब इसी वीराने में ढेर हो जाओगे।+ तुममें से जितनों की उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा है और जिनके नाम लिखे गए हैं वे सब लोग, हाँ, जितनों ने मेरे खिलाफ कुड़कुड़ाया है वे सब-के-सब मारे जाएँगे।+ 30 यपुन्ने के बेटे कालेब और नून के बेटे यहोशू को छोड़, तुममें से कोई भी उस देश में कदम नहीं रख पाएगा+ जिसके बारे में मैंने शपथ खाकर कहा* था कि मैं तुम्हें वहाँ बसाऊँगा।+
-