-
2 तीमुथियुस 2:24, 25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 क्योंकि प्रभु के दास को लड़ने की ज़रूरत नहीं बल्कि ज़रूरी है कि वह सब लोगों के साथ नरमी* से पेश आए,+ सिखाने के काबिल हो और जब उसके साथ कुछ बुरा होता है तब भी खुद को काबू में रखे+ 25 और जो सही नज़रिया नहीं दिखाते उन्हें कोमलता से समझाए।+ हो सकता है परमेश्वर उन्हें पश्चाताप करने* का मौका दे जिससे वे सच्चाई का सही ज्ञान पाएँ+
-