प्रेषितों 20:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 तुम अपनी और पूरे झुंड की चौकसी करो+ जिसके बीच पवित्र शक्ति ने तुम्हें निगरानी करनेवाले ठहराया है+ ताकि तुम चरवाहों की तरह परमेश्वर की मंडली की देखभाल करो+ जिसे उसने अपने बेटे के खून से खरीदा है।+ इफिसियों 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 उसी बेटे के खून के ज़रिए फिरौती देकर हमें छुड़ाया गया है।+ हाँ, उसी के ज़रिए परमेश्वर की भरपूर महा-कृपा हम पर हुई और हमें गुनाहों की माफी दी गयी।+ 1 पतरस 1:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 बल्कि मसीह के बेशकीमती खून की वजह से पाया है,+ जो एक बेदाग और निर्दोष मेम्ना है।+
28 तुम अपनी और पूरे झुंड की चौकसी करो+ जिसके बीच पवित्र शक्ति ने तुम्हें निगरानी करनेवाले ठहराया है+ ताकि तुम चरवाहों की तरह परमेश्वर की मंडली की देखभाल करो+ जिसे उसने अपने बेटे के खून से खरीदा है।+
7 उसी बेटे के खून के ज़रिए फिरौती देकर हमें छुड़ाया गया है।+ हाँ, उसी के ज़रिए परमेश्वर की भरपूर महा-कृपा हम पर हुई और हमें गुनाहों की माफी दी गयी।+