भजन 45:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 पूरे वैभव से सवार होकर जीत* हासिल करता जा,+सच्चाई, नम्रता और नेकी की खातिर जंग लड़+और तेरा दायाँ हाथ विस्मयकारी काम करेगा।* भजन 110:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 110 यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ,+जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँवों की चौकी न बना दूँ।”+ 2 यहोवा तेरी ताकत का राजदंड सिय्योन से बढ़ाएगा और कहेगा, “अपने दुश्मनों के बीच जा, उन पर जीत हासिल करता जा।”+ प्रकाशितवाक्य 12:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 और स्वर्ग में युद्ध छिड़ गया: मीकाएल*+ और उसके स्वर्गदूतों ने अजगर से लड़ाई की और अजगर और उसके दुष्ट स्वर्गदूतों ने उनके साथ लड़ाई की। प्रकाशितवाक्य 17:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 वे मेम्ने के साथ लड़ेंगे,+ मगर मेम्ना उन पर जीत हासिल करेगा+ क्योंकि वह प्रभुओं का प्रभु और राजाओं का राजा है।+ और जो बुलाए गए और चुने हुए और विश्वासयोग्य जन उसके साथ हैं, वे भी जीत हासिल करेंगे।”+
4 पूरे वैभव से सवार होकर जीत* हासिल करता जा,+सच्चाई, नम्रता और नेकी की खातिर जंग लड़+और तेरा दायाँ हाथ विस्मयकारी काम करेगा।*
110 यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ,+जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँवों की चौकी न बना दूँ।”+ 2 यहोवा तेरी ताकत का राजदंड सिय्योन से बढ़ाएगा और कहेगा, “अपने दुश्मनों के बीच जा, उन पर जीत हासिल करता जा।”+
7 और स्वर्ग में युद्ध छिड़ गया: मीकाएल*+ और उसके स्वर्गदूतों ने अजगर से लड़ाई की और अजगर और उसके दुष्ट स्वर्गदूतों ने उनके साथ लड़ाई की।
14 वे मेम्ने के साथ लड़ेंगे,+ मगर मेम्ना उन पर जीत हासिल करेगा+ क्योंकि वह प्रभुओं का प्रभु और राजाओं का राजा है।+ और जो बुलाए गए और चुने हुए और विश्वासयोग्य जन उसके साथ हैं, वे भी जीत हासिल करेंगे।”+