-
यिर्मयाह 25:33पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
33 उस दिन यहोवा के हाथों मारे गए लोग धरती के एक कोने से दूसरे कोने तक पड़े रहेंगे। उनके लिए कोई मातम नहीं मनाएगा। उनकी लाशें न इकट्ठी की जाएँगी, न ही दफनायी जाएँगी। वे खाद की तरह ज़मीन पर पड़ी रहेंगी।’
-
-
सपन्याह 1:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
मुसीबतों और चिंताओं का दिन,+
आँधी और तबाही का दिन,
घोर अंधकार का दिन,+
काले घने बादलों का दिन,+
-
2 पतरस 3:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 इसलिए जब ये सारी चीज़ें इस तरह पिघलनेवाली हैं, तो सोचो कि आज तुम्हें कैसा इंसान होना चाहिए! तुम्हारा चालचलन पवित्र होना चाहिए और तुम्हें परमेश्वर की भक्ति के काम करने चाहिए 12 और यहोवा* के दिन का इंतज़ार करना चाहिए और यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए* कि वह दिन बहुत जल्द आनेवाला है।+ उस दिन की वजह से आकाश लपटों से जलकर नाश हो जाएगा+ और तत्व बेहद गरम होकर पिघल जाएँगे!
-
-
-