-
2 राजा 24:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 यहूदा का राजा यहोयाकीन, अपनी माँ और अपने सेवकों, हाकिमों और दरबारियों+ के साथ बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर के सामने गया+ और नबूकदनेस्सर ने यहोयाकीन को बंदी बना लिया। यह घटना नबूकदनेस्सर के राज के आठवें साल में हुई थी।+ 13 फिर नबूकदनेस्सर ने वहाँ यहोवा के भवन और राजमहल के खज़ाने से सारा धन निकाल लिया।+ उसने सोने की उन सारी चीज़ों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जो इसराएल के राजा सुलैमान ने बनवाकर यहोवा के मंदिर में रखी थीं।+ यह बिलकुल वैसे ही हुआ जैसे यहोवा ने भविष्यवाणी की थी।
-
-
यिर्मयाह 27:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
21 हाँ, सेनाओं के परमेश्वर और इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने उन बरतनों के बारे में, जो यहोवा के भवन में, यहूदा के राजा के महल में और यरूशलेम में बचे हैं, यह संदेश दिया है: 22 ‘यहोवा ऐलान करता है, “ये बरतन बैबिलोन ले जाए जाएँगे+ और ये तब तक वहीं रहेंगे जब तक कि मैं इन पर ध्यान न दूँ। फिर मैं इन्हें निकालकर वापस इस जगह ले आऊँगा।”’”+
-