15 इसलिए हिजकियाह ने यहोवा के भवन और राजमहल के खज़ानों से सारी चाँदी निकालकर उस राजा को दे दी।+16 उस वक्त हिजकियाह ने यहोवा के मंदिर के दरवाज़े+ और उनके बाज़ू निकाल दिए जिन पर उसने खुद सोना मढ़वाया था+ और यह सब अश्शूर के राजा को दे दिया।
9 इसलिए मिस्र के राजा शीशक ने यरूशलेम पर हमला कर दिया। वह यहोवा के भवन का खज़ाना और राजा के महल का खज़ाना लूट ले गया।+ वह सबकुछ ले गया, यहाँ तक कि सोने की वे ढालें भी जो सुलैमान ने बनवायी थीं।+