-
दानियेल 7:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 मैंने रात के दर्शनों में आगे देखा कि इंसान के बेटे+ जैसा कोई आकाश के बादलों के साथ आ रहा है! उसे ‘अति प्राचीन’+ के पास जाने की इजाज़त दी गयी और वे उसे उसके सामने ले गए। 14 उसे राज करने का अधिकार,+ सम्मान+ और एक राज दिया गया ताकि सब राष्ट्रों और भाषाओं के लोग उसकी सेवा करें।+ उसका राज करने का अधिकार सदा बना रहेगा, वह कभी नहीं मिटेगा और उसका राज कभी नाश नहीं होगा।+
-