यिर्मयाह 23:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 23 यहोवा ऐलान करता है, “धिक्कार है उन चरवाहों पर जो मेरे चरागाह की भेड़ों को नाश कर रहे हैं, उन्हें तितर-बितर कर रहे हैं!”+ मीका 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 मैंने कहा, “हे याकूब के मुखियाओ,हे इसराएल के घराने के शासको, सुनो!+ क्या न्याय करना तुम्हारा काम नहीं? मीका 3:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 उसके अगुवे फैसला सुनाने के लिए घूस खाते हैं,+याजक सिखाने की कीमत लेते हैं+और भविष्यवक्ता ज्योतिष-विद्या के लिए पैसे* माँगते हैं।+ फिर भी वे यहोवा पर भरोसा रखकर* कहते हैं,“क्या यहोवा हमारे साथ नहीं?+ हम पर कोई मुसीबत नहीं आएगी।”+ सपन्याह 3:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 उसके हाकिम गरजते शेर हैं।+ उसके न्यायी रात में शिकार करते भेड़िए हैं,वे सुबह चबाने के लिए एक हड्डी तक नहीं छोड़ते। जकरयाह 11:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 17 धिक्कार है उस निकम्मे चरवाहे पर,+ जो भेड़ों को बेसहारा छोड़ देता है!+ एक तलवार उसके बाज़ू पर और उसकी दायीं आँख पर वार करेगी। उसका हाथ पूरी तरह सूख जाएगाऔर वह दायीं आँख से अंधा हो जाएगा।” मत्ती 23:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 अरे कपटी शास्त्रियो और फरीसियो, धिक्कार है तुम पर! क्योंकि तुम लोगों के सामने स्वर्ग के राज का दरवाज़ा बंद कर देते हो। न तो खुद अंदर जाते हो और न ही उन्हें जाने देते हो जो अंदर जाना चाहते हैं।+
23 यहोवा ऐलान करता है, “धिक्कार है उन चरवाहों पर जो मेरे चरागाह की भेड़ों को नाश कर रहे हैं, उन्हें तितर-बितर कर रहे हैं!”+
3 मैंने कहा, “हे याकूब के मुखियाओ,हे इसराएल के घराने के शासको, सुनो!+ क्या न्याय करना तुम्हारा काम नहीं?
11 उसके अगुवे फैसला सुनाने के लिए घूस खाते हैं,+याजक सिखाने की कीमत लेते हैं+और भविष्यवक्ता ज्योतिष-विद्या के लिए पैसे* माँगते हैं।+ फिर भी वे यहोवा पर भरोसा रखकर* कहते हैं,“क्या यहोवा हमारे साथ नहीं?+ हम पर कोई मुसीबत नहीं आएगी।”+
3 उसके हाकिम गरजते शेर हैं।+ उसके न्यायी रात में शिकार करते भेड़िए हैं,वे सुबह चबाने के लिए एक हड्डी तक नहीं छोड़ते।
17 धिक्कार है उस निकम्मे चरवाहे पर,+ जो भेड़ों को बेसहारा छोड़ देता है!+ एक तलवार उसके बाज़ू पर और उसकी दायीं आँख पर वार करेगी। उसका हाथ पूरी तरह सूख जाएगाऔर वह दायीं आँख से अंधा हो जाएगा।”
13 अरे कपटी शास्त्रियो और फरीसियो, धिक्कार है तुम पर! क्योंकि तुम लोगों के सामने स्वर्ग के राज का दरवाज़ा बंद कर देते हो। न तो खुद अंदर जाते हो और न ही उन्हें जाने देते हो जो अंदर जाना चाहते हैं।+