7 बाइबल में शब्द “नफ्मा” का इस्तेमाल
मसीही यूनानी शास्त्र में यूनानी शब्द नफ्मा 334 बार आता है। हिंदी बाइबलों में इस यूनानी शब्द का अनुवाद आम तौर पर “आत्मा” किया गया है। मगर हिंदी के इस नयी दुनिया अनुवाद में नफ्मा का अनुवाद संदर्भ के मुताबिक इसके सही मतलब को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आम हिंदी बाइबलों में जहाँ परमेश्वर की सक्रिय शक्ति का अनुवाद “पवित्र आत्मा” किया गया है, इस नयी दुनिया हिंदी अनुवाद में इसे “परमेश्वर की पवित्र शक्ति” या “पवित्र शक्ति” अनुवाद किया गया है।
यूनानी शब्द नफ्मा पहली बार मत्ती 1:18 में आता है। इस आयत में यह शब्द, “परमेश्वर की पवित्र शक्ति” के लिए इस्तेमाल हुआ है। नफ्मा का बुनियादी मतलब है “साँस,” मगर इस बुनियादी मतलब के अलावा इस शब्द के और भी कई मतलब हैं। इसके जितने भी मतलब हैं, उनमें एक बात आम है: ये सभी किसी अदृश्य बल की तरफ इशारा करते हैं, जिसे इंसान की आँखें नहीं देख सकतीं, मगर उस बल के काम करने का असर साफ नज़र आता है। यहाँ कई शीर्षकों के नीचे ऐसी आयतें दी गयी हैं जहाँ नफ्मा के अलग-अलग मतलब बताए गए हैं।
नफ्मा जहाँ यह हवा के लिए इस्तेमाल हुआ है
नफ्मा जहाँ यह परमेश्वर की सक्रिय शक्ति के लिए इस्तेमाल हुआ है
नफ्मा जहाँ यह इंसान की जान के लिए इस्तेमाल हुआ है
नफ्मा जहाँ यह दिखाने के लिए इस्तेमाल हुआ है कि परमेश्वर एक आत्मिक व्यक्ति है
नफ्मा जहाँ स्वर्ग में रहनेवालों के शरीर के लिए इस्तेमाल हुआ है
नफ्मा जहाँ यह आत्मिक प्राणियों के लिए इस्तेमाल हुआ है
नफ्मा जहाँ यह किसी के जोश, स्वभाव या भावनाओं के लिए इस्तेमाल हुआ है
नफ्मा जहाँ यह ऐसे संदेशों के लिए इस्तेमाल हुआ है जिनके आत्मिक व्यक्तियों की तरफ से होने का दावा किया जाता है