हमारे पाठकों से
अब तक अविवाहित क्यों? लेख “युवा लोग पूछते हैं . . . मेरे सिवाय सभी लोग शादी क्यों कर रहे हैं?” (अक्तूबर २२, १९९५, अंग्रेज़ी) के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इस क्षेत्र में शादियों की संख्या में सहसा वृद्धि हुई है और अनेक जन बहुत ही छोटी उम्र में शादी कर रहे हैं। कुछ लोग मेरे बारे में चिन्तित हैं क्योंकि मैं १८ साल की हूँ और मेरा कोई युवक मित्र नहीं है। यह लेख एक संतुलित मनोवृत्ति बनाए रखने में मेरी मदद करने के लिए बिलकुल सही समय पर पहुँचा।
एस. ज़ॆड., जर्मनी
१९ वर्षीय और अविवाहिता, मैं अकसर सोचती हूँ कि मुझ में क्या कमी है जिसकी वजह से किसी ने मुझ में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। कुछ अविश्वासियों ने दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन यह उस प्रकार का ध्यान नहीं है जो मैं चाहती हूँ। इस लेख ने मुझे यह समझने में मदद दी कि धीरज की ज़रूरत है और कि मेरा यहोवा को ख़ुश करना ही वास्तव में महत्त्वपूर्ण है।
जे. जी., अमरीका
एक ३८ वर्षीय अविवाहित पुरुष होने के नाते मैं ने अपने-आपसे लेख के शीर्षक में दिए गए सवाल को पूछते हुए पाया है। अविवाहित मसीही बहनों द्वारा असंख्य बार ठुकराए जाने को सहन कर चुकने के कारण मैं उस दर्द को अच्छी तरह जानता हूँ जो ‘आशा में विलम्ब’ के कारण होता है। (नीतिवचन १३:१२) यह जानना आश्वासन देता है कि यहोवा इन परिस्थितियों में पड़े अविवाहित मसीहियों की भावनाओं को वैध मानता है और कि वह हमारे वफ़ादार सहिष्णुता का मूल्यांकन करता है।
डी. टी., अमरीका
सबसे महान कलाकार श्रंखला “सबसे महान कलाकार की खोज में” (नवम्बर ८, १९९५, अंग्रेज़ी) को पढ़ने के बाद, मैं अपना मूल्यांकन व्यक्त करने के लिए प्रेरित हुआ हूँ। मैं ने दूरदर्शन में अनेकों-अनेक प्रकृति कार्यक्रम देखे हैं जो महान अभिकल्पक को श्रेय देने से चूकते हैं। लेकिन सजग होइए! नियमित रूप से हमारे महान परमेश्वर, यहोवा को श्रेय देती है।
इ. ज़ॆड., अमरीका
यहोवा को देखने का क्या ही अद्भुत नया तरीक़ा! उसकी कला की गुणवत्ता वास्तव में अद्वितीय है, जैसे उसके कार्य का विस्तार अतुलनीय है। मैं उन अनेक प्रवीण कलाकारों को शाबाशी भी देना चाहूँगी जो सजग होइए! को आकर्षक बनाते हैं ताकि लोगों को यहोवा परमेश्वर की ओर खींच सकें।
एम. क्यू., अमरीका
“सबसे महान कलाकार की खोज में” श्रंखला के लिए आपको धन्यवाद। (नवम्बर ८, १९९५, अंग्रेज़ी) स्वयं एक कलाकार होने के नाते, लेखों का मैंने बहुत मूल्यांकन किया। परमेश्वर की सृष्टि की बड़ी विविधता, भजन की काव्य कला, और अन्य अति-सुन्दर तरीक़े से शब्दाभिव्यक्त बाइबल पाठ सभी दिखाते हैं कि यहोवा न केवल कला की रचना करता है बल्कि उसका आनन्द भी लेता है!
बी. आर., अमरीका
पिछले ३० से अधिक सालों से कला से संबंधित होने की वजह से, मैं उन सब को सराहना चाहूँगा जिन्होंने ऐसे अद्भुत लेख को तैयार करने में भाग लिया! इन नौ पृष्ठों में हमारे महान परमेश्वर, यहोवा, और उसकी बलशाली सृजनात्मक क्षमताओं के बारे में उत्तम क्रमबद्ध विकास और तर्क भरे हुए थे।
पी. एम., अमरीका
भोजन-द्वारा फैलनेवाली बीमारियाँ मैं ने आपका लेख “भोजन-द्वारा फैलनेवाली बीमारियों से स्वयं अपनी रक्षा कीजिए” का आनन्द लिया। (नवम्बर २२, १९९५, अंग्रेज़ी) मेरा रोज़गार बावरची का है और मैं इसमें कुछ जोड़ना चाहूँगा। यदि कोई अधपका गोश्त खाना पसन्द करता है, और भोजन-द्वारा फैलनेवाली बीमारियों से बचने की जहाँ दिलचस्पी हो, वहाँ शायद यह संभव न हो। यह सच है कि गोश्त को ऊँचे तापमान में पकाना उसे खुश्क कर देता है और शायद इसे पचाना मुश्किल कर दे। गोश्त को अच्छी तरह पकाने और उसकी नम्यता बनाए रखने का एक अच्छा तरीक़ा है उसे सीझना या दम पर पकाना।
जे. पी. के., अमरीका
पाकक्रिया सुझाव के लिए शुक्रिया।—सम्पादक।