हमारे पाठकों से
प्रेम जो बाँधता है प्रिय भाइयों, लेख “बाइबल का दृष्टिकोण: प्रेम जो बाँधता है” छापने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ। (अक्तूबर ८, १९९६, अंग्रेज़ी) सालों के दरमियान मैंने अपने विश्वास की कई परीक्षाओं का सामना किया है, जिसमें मेरे माता-पिता की एकाएक मौत भी शामिल है। लेकिन सबसे कठिन परीक्षा कलीसिया के अंदर के किसी व्यक्ति से आई है। इस लेख ने मुझे शक्ति और सांत्वना दी, जब मैंने समझा कि यहोवा मेरे आँसुओं को और मेरे दिल की उस चोट और दर्द को जानता और समझता है। मैंने जाना कि प्रेरित पौलुस ने भी इसी तरह की चोट को सहा। मैं भरोसा करती हूँ कि समय आने पर यहोवा मेरे घाव भर देगा।
एस. बी., कनाडा
इस दुष्ट रीति-व्यवस्था में, आध्यात्मिक बातों पर अपनी एकाग्रता खोना आसान है। यह लेख मेरे लिए बहुत ही प्रोत्साहक एवं प्रेरक था। हाल ही में, मैं जीवन की रोज़-ब-रोज़ की चिंताओं से बहुत ही दबी हुई थी। इस लेख ने अपनी अपरिपूर्ण भावनाओं के बजाय यीशु के प्रेम पर निर्भर होने के महत्त्व को समझने में मेरी मदद की।
ए. एम., अमरीका
मैं रासायनिक असंतुलन के कारण हुई हताशा से पीड़ित हूँ। इस लेख ने अपनी हताशा से जूझने के लिए एक और क़दम उठाने में मेरी सहायता की है।
बी. यू., अमरीका
रेडियो अत्युत्तम लेख “रेडियो—ऐसा आविष्कार जिसने दुनिया बदल दी” के लिए बहुत, बहुत शुक्रिया। (अक्तूबर ८, १९९६, अंग्रेज़ी) मैं १८ बरस का हूँ, और मुझे रेडियो सुनना बहुत पसंद है। मुझे रेडियो के विकास की चर्चा बहुत ही दिलचस्प लगी। यह जानना विशेषकर दिलचस्प था कि अतीत में यहोवा के साक्षियों ने राज्य का सुसमाचार फैलाने के लिए रेडियो का प्रयोग किया।
एफ़. बी., इटली
तितलियाँ मैं एक खेतवाले इलाक़े में अकेले प्रचार कर रहा था और मैंने लेख “एक नाज़ुक लेकिन साहसी यात्री” को विशिष्ट करने का फ़ैसला किया। (अक्तूबर ८, १९९६, अंग्रेज़ी) मैं एक किसान से मिला, जो बहुत हट्टा-कट्टा था—उस क़िस्म का व्यक्ति नहीं जिससे मैं सामान्यतः तितलियों के बारे में बात करता! लेकिन, मोहित करनेवाली तसवीरों को देखने के बाद, उसने पत्रिकाएँ ले लीं और कहा कि उसके फ़ार्म पर तितलियों की अनेक दुर्लभ जातियाँ पायी जा सकती हैं। जब मैं वहाँ से निकला, तब उसकी पत्नी पत्रिका पढ़ने में लौलीन थी। सो, तितलियों की तरह, मैं लौटूँगा—और उन्हें परमेश्वर के राज्य के बारे में और जानकारी दूँगा!
बी. बी., इंग्लैंड
मैंने जितने भी लेख पढ़े हैं, उनमें से यह लेख सबसे मज़ेदार था। इस पत्रिका के आने के बस कुछ ही दिन बाद, मैंने देखा कि हमारे पेड़ मोनार्क से भरे पड़े थे! मैंने उसकी अद्भुत सृष्टि के लिए परमेश्वर को धन्यवाद दिया।
एस. एम., अमरीका
दुष्टता की इज़ाज़त लेख “युवा लोग पूछते हैं . . . परमेश्वर क्यों बुरी बातें होने देता है?” (अक्तूबर ८, १९९६, अंग्रेज़ी) एक बेवफ़ा पति के साथ, जो स्त्रियों का आदर नहीं करता, विवाहसूत्र में १८ वर्ष गुज़ारने के दौरान सूनापन, अपमान, और गहरा दुःख सहा है। अब यह पढ़ना कि यहोवा एक प्रेममय परमेश्वर है जो हमारी परवाह करता है, एक चंगा-करनेवाले मलहम की तरह था। यह ऐसा था मानो खुद यहोवा मुझे सांत्वना दे रहा हो।
एच. टी., अमरीका
सिगरेट मैं लेख “सिगरेट—क्या आप इन्हें ठुकराते हैं?” पर टिप्पणी करना चाहूँगी। (अक्तूबर ८, १९९६, अंग्रेज़ी) कितने अफ़सोस की बात है कि यह मेरे पास सालों पहले नहीं था! मेरे पति की इसी साल फुप्फुस कैंसर की वज़ह से मौत हो गयी। वह ५० सालों से बहुत ही ज़्यादा धूम्रपान करते रहे थे। मुझे खुद यह नहीं मालूम था कि सिगरेट का इतना विनाशकारी प्रभाव होता है।
एच. जी., जर्मनी