हमारे पाठकों से
शुरू से अन्त तक पढ़ना मैं हमेशा से सजग होइए! को पसन्द करती रही हूँ, लेकिन मैं केवल वही लेख पढ़ती थी जो मेरा ध्यान आकर्षित करते थे। अब मैं शुरू से अन्त तक पत्रिका पढ़ती हूँ और इस कारण मैं उन विषयों को पसन्द करने लगी हूँ जिन्हें मैं पहले छोड़ दिया करती थी। उदाहरण के लिए, मैं ने अभी-अभी “एक प्राचीन अमरीकी आदिवासी परम्परा” (मार्च ८, १९९६, अंग्रेज़ी) पढ़कर ख़त्म किया और मैं ने सचमुच इसका बहुत आनन्द लिया!
ई. ए. एस., ब्रज़िल
दूसरों को नाराज़ करना “बाइबल का दृष्टिकोण: दूसरों को नाराज़ करने पर आप क्या करते हैं” (फरवरी ८, १९९६, अंग्रेज़ी) लेख बिलकुल सही समय पर आया। एक मसीही बहन ने अचानक मुझसे बात करनी बन्द कर दी। मैं ने उससे पूछा कि क्या मैं ने उसे नाराज़ करने जैसा कुछ किया था, और मैं ने क्षमा माँगी। लेकिन यह बात उसके व्यवहार में परिवर्तन नहीं लायी। मुझे इससे गहरी चोट पहुँची और मैं सोचने लगी कि यहोवा को मेरी सेवा स्वीकारयोग्य नहीं थी। लेख के आख़िरी अनुच्छेद को पढ़कर मुझे चैन महसूस हुआ! उसमें कहा गया था कि “जब आपने शान्ति क़ायम करने के लिए मेहनत की है, तो यहोवा आपकी उपासना को स्वीकार करने में आनन्दित होगा।”
एम. आर., अर्जेंटीना
नाग “नाग—क्या आप उससे मिलना चाहेंगे?” (अप्रैल-जून १९९६) लेख बहुत ही दिलचस्प था। लेकिन पृष्ठ १२ पर चित्र शीर्षक कहता है: “गर्म पत्थर पर बैठकर धूप का मज़ा लेते हुए एक काला नाग अपना फन फैलाता है।” जहाँ तक मुझे पता है, नाग अपना फन केवल तब फैलाता है जब उसे ख़तरे का आभास होता है या जब नाग गुस्से में होता है।
आर. एफ़., जर्मनी
इस लेख में पृष्ठ १४ पर अनुच्छेद १ में, और पृष्ठ १६ पर अनुच्छेद २ में इस बात को समझाया गया था। भारत में हमारा संवाददाता कहता है कि इस चित्र में नाग, चित्र खींचनेवाले के सहायक के भड़काने पर प्रतिक्रिया दिखा रहा था।—सम्पादक।
अपंग ड्राइवर “अपंग—फिर भी गाड़ी चलाने के योग्य” (मई ८, १९९६, अंग्रेज़ी) लेख सही समय पर आया। मैं एक अपंग व्यक्ति हूँ, इसलिए मैं अपनी मसीही सेवकाई को बहुत सीमित पाती हूँ। यहोवा का शुक्र है, मेरे पास अब एक रूपान्तरित कार है, और इस लेख ने मुझे अपनी सेवकाई को विस्तृत करने के लिए प्रेरित किया है।
ए. ए. वी., ब्रज़िल
नृत्य मुझे क्लासिकल, लातीनी, और सॉफ़्ट पॉप संगीत की ताल पर नृत्य करना पसन्द है। मैं ने वास्तव में इस लेख की क़द्र की, “बाइबल का दृष्टिकोण: क्या नृत्य मसीहियों के लिए है?” (मई ८, १९९६, अंग्रेज़ी) इसने मुझे मन-बहलाव के इस तरीक़े का ज़्यादा नज़दीक़ी से परीक्षण करने में मदद की। आपने जो आत्म-परीक्षण करनेवाले सवाल उठाए वे मुझे दोषमुक्त रहने और “संसार से निष्कलंक” रहने में मदद देंगे।—याकूब १:२७.
डी. डी. जी., ट्रिनडाड
मेरी उम्र १५ साल है, और मैं ने नृत्य के मामले में क्या उचित है और क्या अनुचित यह निर्णय करना बहुत मुश्किल पाया है। इस लेख द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन—साथ ही बाइबल से बताए गए शास्त्रवचनों—का प्रयोग करते हुए मैं अब निर्णय ले सकती हूँ कि क्या उचित है।
एम. आर., अमरीका
बधिरों के लिए प्रबन्ध मैं बधिर और अंधी हूँ, और मैं आपको “इंगित करनेवाले हाथ बढ़ाना” लेख के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। (अप्रैल ८, १९९६, अंग्रेज़ी) इसने यहोवा के साक्षियों के “आनन्दित स्तुतिकर्ता” ज़िला अधिवेशनों के बारे में बताया जिन्हें अमरीकी इंगित भाषा में आयोजित किया गया था। मेरे लिए यह जानना बहुत ही प्रोत्साहक था कि अनेक जो अंधे और बधिर थे वहाँ मौजूद थे। मैं उन लोगों की बहुत ही आभारी हूँ जिन्होंने मेरे लिए अधिवेशन कार्यक्रम का भाषांतर किया जब दिसम्बर १९९५ में हमारा अधिवेशन हुआ था। मैं ने कभी ब्रेल नहीं सीखी, इसलिए दूसरों को प्रचार करने के लिए, मैं ने १२१ बाइबल पाठ याद कर लिए हैं। मेरी यह इच्छा है कि यशायाह ३५:५, ६ में की गयी परमेश्वर की प्रतिज्ञा की पूर्ति देखूँ, जो कहता है कि बधिर सुनते हैं और गूँगे बोलते हैं। मैं आनेवाले परादीस में यहोवा की स्तुति गाने के योग्य होना चाहती हूं!
ए. एफ़. ए., अर्जेंटीना