बाइबल ट्रैक्ट क्या-क्या कर सकते हैं
रूस में, मास्को के पास गोलितसीनो के एक शहर में यहोवा के एक साक्षी ने एक औरत को जो बच्चा-गाड़ी ले जा रही थी, पारिवारिक जीवन का आनंद ट्रैक्ट दिया। फिर साक्षी वहाँ से चल दिया मगर तभी उसने उसी औरत की आवाज़ सुनी, जो अब उससे कुछ कहना चाहती थी। वह अपनी बच्चा-गाड़ी लेकर उसके साथ-साथ चलने के लिए दौड़ती हुई आई।
उस औरत ने कहा कि मुझे बहुत इच्छा है कि मैं और ज़्यादा सीखूँ। इसलिए साक्षी ने उसे बाइबल के विषय पर दो और ट्रैक्ट दे दिए। साथ ही उसने अपना फ़ोन नम्बर भी दे दिया जिससे कि वह औरत बाद में उससे संपर्क कर सके। उसी शाम औरत ने उस साक्षी को फ़ोन किया। फिर उसके साथ हर हफ़्ते बाइबल अध्ययन करने के लिए इंतज़ाम किया गया। सिर्फ़ सात महीनों में ही उसने और उसकी बहन ने परमेश्वर की सेवा करने के लिए ख़ुद को समर्पित किया और बपतिस्मा लिया।
अगर आप बाइबल ट्रैक्ट पारिवारिक जीवन का आनन्द, हताश लोगों के लिए सांत्वना, कौन वास्तव में संसार पर शासन करता है, एक शांतिपूर्ण नए संसार में जीवन पढ़ना चाहते हैं तो कृपया Watch Tower, H-58 Old Khandala Road, Lonavla 410401, Mah., India को, या पृष्ठ ५ पर दिए उपयुक्त पते पर लिखिए।