क्या आप इस गीत को पहचानते हैं?
किस गीत को? ऐसा कोई गीत जो पुराने ज़माने से मशहूर है? जी हाँ, बहुत ही पुराने गीत, शायद इस दुनिया के सबसे पुराने गीत। ये कौन-से गीत हैं? पक्षियों के।
कई लोग पक्षियों को उनके रंग, उनके डिज़ाइन, उड़ने के तरीके, और घोंसला बनाने के तरीके को देखकर पहचानते हैं। मगर क्या आपने पक्षियों को पहचानने के लिए कभी उनका गीत ध्यान से सुना है?
कुछ पक्षियों को उनकी आवाज़ से पहचानना काफी आसान होता है, क्योंकि उनके बोल ज़्यादा फरक-फरक नहीं होते। नटखट कौए को ही लीजिए। हालाँकि वह एक बहुत ही चतुर पक्षी है, मगर उसकी कर्कश “काँव, काँव” सुनते ही हम उसे पहचान लेते हैं। रूक नामक एक और किस्म के कौए को भी उसकी ज़ोरदार काँव-काँव की वज़ह से हम पहचान लेते हैं। विप्पूरविल नामक एक और पक्षी अकसर रात में कूक लगाता है। उसकी दुःखभरी पुकार आपका मूड खराब कर सकती है। यह अपने नाम की तरह ही कूक लगाती है। और ऐसा लगता है कि उसकी कूक कभी खत्म ही नहीं होती और यह खासकर रात के वक्त कूक लगाती है जब आप चैन की नींद सोना चाहते हैं।
इसके ठीक विपरीत, “मार्श रॆन पक्षियों के अकसर १०० से ज़्यादा बोल होते हैं। मॉकिंग बर्ड कुछ १०० से २०० पक्षियों के बोल की नकल कर सकते हैं। अमरीका के एक भूरे रंग के पक्षी, थ्रैशर ने तो २,००० गीत गा कर दिखाए”!—ऑडूबोन, मार्च-अप्रैल १९९९.
अपने क्षेत्र की पहचान कराने और मादा पक्षियों को अपनी ओर खींचने के लिए, नर पक्षी ही अकसर गीत गाते हैं। कभी-कभी कुछ मादा पक्षी भी इनके सुर में सुर मिलाने लगती हैं। ऐसा बाल्टीमोर या उत्तर में पाए जानेवाले ओरिओल पक्षी, उत्तर अमरीका के कार्डिनल्स पक्षी और रोज़-ब्रॆस्टेड ग्रॉसबीक्स पक्षी करते हैं।
क्या आप अपने क्षेत्र के पक्षियों को पहचानते हैं? कई देशों में, पक्षियों के गीत कैसॆट पर रिकार्ड किए हुए मिलते हैं। इनसे आप पक्षियों के गीत सुनकर उन्हें पहचानने की कोशिश कर सकते हैं। आप ऐसी घड़ियाँ भी खरीद सकते हैं जिनसे हर घंटे पर एक अलग पक्षी का गीत सुनने को मिलता है। इससे आप कम-से-कम १२ पक्षियों की बोली बहुत जल्द सीख सकते हैं!
[पेज 31 पर तसवीर]
मार्श रॆन
[पेज 31 पर तसवीर]
रोज़-ब्रॆस्टेड ग्रॉसबीक पक्षी
[पेज 31 पर तसवीर]
कार्डिनल पक्षी