वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w90 4/1 पेज 7
  • बर्मा में ‘फ़सल तैयार है’

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • बर्मा में ‘फ़सल तैयार है’
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • दीनाम में यों हुआ
  • फेंकी गयी किताब से सच्चाई पाना
  • पायनियर सेवकाई की आशीषें
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1997
  • पायनियरों के लिए समर्थन दिखाना
    हमारी राज-सेवा—1992
  • पायनियर सेवा की आशीषें
    हमारी राज-सेवा—2003
  • हमारे पायनियरों की क़दर करना
    हमारी राज-सेवा—1990
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
w90 4/1 पेज 7

राज्य उद्धोषकों की रिपोर्ट

बर्मा में ‘फ़सल तैयार है’

◻ बर्मा के सुन्दर देश में सुसमाचार के १,५०० से ज़्यादा उद्धोषक हैं। उनके हाल के सम्मेलन, २,२७३ की कुल उपस्थिति के साथ, बर्मी, लूशाई, और हाका चिन भाषाओं में संपन्‍न हुए। निम्नलिखित अनुभव उस दिलचस्पी को प्रकट करते हैं जो भेड़-समान लोग राज्य संदेश में रखते हैं और यूहन्‍ना के दर्शन में देखी बात पर ज़ोर देते हैं: “पथ्वी की खेती पूरी तरह से पक चुकी है।”—प्रकाशितवाक्य १४:१५.

दीनाम में यों हुआ

◻ माटुपी नगर में घर-घर की सेवकाई में काम करते समय, एक ख़ास पायनियर एक ऐसे विद्यार्थी से मिला जो विशेष रूप से नरक के बारे में जानना चाहता था। जब उसे समझाया गया कि बाइबल का नरक मनुष्यजाति की सामान्य क़ब्र है, वह बहुत ही चकित हुआ। वह यह बात अपने तक न रख सका बल्कि अपने गाँव दीनाम में रहनेवाले रिश्‍तेदारों को बताना चाहता था। पाठशाला की छुट्टियों में, वह अपने गाँव लौट गया और नरक के बारे में सच्चाई फैला दी। उसका बहनोई ज़्यादा जानने के लिए बहुत ही उत्सुक था, इसलिए वह उस विद्यार्थी के साथ वापस माटुपी लौटा कि वह खुद पायनियर के साथ बात करे। उसने माटुपी में हफ़्तों रहकर पायनियर के साथ अध्ययन किया। बाद में, माटुपी में उसकी दूसरी भेंट के दौरान, उसने आग्रह किया कि पायनियर उसके गाँव आए, इसलिए कि, उसने कहा, वहाँ अनेक दिलचस्पी रखनेवाले लोग मौजूद थे। तीनों पायनियरों ने वह निमंत्रण खुशी से स्वीकार किया। उन्हें दीनाम पहुँचने में १२ कठिन घंटे लगे।

पायनियरों के वहाँ पहँचने के रोज़ दीनाम में किसी की मृतक-क्रिया हो रही थी, और आस-पास के गाँवों से लोग इस बाइबल नरक के बारे में अधिक सुनने के लिए भी वहाँ उपस्थित थे। अतिथियों से मिलने के लिए वे सभी जल्दी आ गए। उसके बाद बाइबल पर एक ऐसा विचार-विमर्श हुआ जो शाम ७.०० बजे से लेकर रात ११.०० बजे तक जारी रहा। भीड़ में एक समझदार व्यक्‍ति ने ११.०० बजे विचार-विमर्श को रोक दिया, जिस से पायनियर अगले दिन के लिए थोड़ा विश्राम कर सके। अगली सुबह, उन्होंने क़रीब सात बजे बाइबल पर विचार-विमर्श करना शुरू किया और, भोजन के लिए सिर्फ़ थोड़े समय के अन्तराल लेकर, वे रात दस बजे तक विमर्श करते रहे। जब पायनियर गाँव छोड़कर जा रहे थे, तब भेड़-समान लोगों ने अनुरोध किया कि वे वापस आकर उनके साथ कुछ और समय बीताए। ऐसे शिक्षणीय लोगों को राज्य के अन्मोल सुसमाचार से मदद करना कैसा बढ़िया विशेषाधिकार है! सचमुच, बर्मा में फ़सल ‘तैयार’ है!

फेंकी गयी किताब से सच्चाई पाना

◻ बर्मा में एक आदमी अपने उस दोस्त के यहाँ ठहरा था, जो पुरानी किताबें और अख़बार रद्दी के तौर से बेचा करता है, और उसने उस रद्दी के बीच बिना आवरण-पृष्ठ की एक पुरानी किताब देखी। उसने इसे उठाकर पढ़ना शुरू किया। जल्दी ही वह उस में तल्लीन हो गया। ऐसा हुआ कि यह वॉच टावर संस्थे की लिस्‌निंग टू द ग्रेट टीचर नामक किताब थी। और भी ज़्यादा किताबें उपलब्ध करने के लिए उसने शाखा कार्यालय को लिखा। शाखा कार्यालय ने फ़ौरन एक पायनियर को उसे भेंट करने के लिए भेज दिया। उसके साथ अध्ययन शुरू किया गया, और सिर्फ़ थोड़े ही अध्ययनों के बाद, उसने सच्चाई की स्पष्ट ध्वनि पहचान ली तथा बुरी आदतें छोड़ने से उसने अपनी ज़िन्दगी साफ़ की, और बाद में अपनी हिन्दू धार्मिक मूर्तियाँ फेंक दी। कुछ देर बाद, उसकी ज्येष्ठ पुत्री और उस ने यहोवा के लिए खुद को समर्पित करके बपतिस्मा लिया। अब वह एक नियमित पायनियर है।

सचमुच, बर्मा के फलवान्‌ खेत में “फ़सल बहुत हैं पर मज़दूर थोड़े हैं।”—मत्ती ९:३७, ३८, न्यू.व.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें