वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w89 4/1 पेज 5-6
  • वेश्‍या और ‘पृथ्वी के राजा’

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • वेश्‍या और ‘पृथ्वी के राजा’
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1989
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • एक लोभी वेश्‍या
  • सांसारिक धर्म का अन्त क्यों होगा
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1996
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1989
w89 4/1 पेज 5-6

वेश्‍या और ‘पृथ्वी के राजा’

ईसाईजगत्‌ का इतिहास सत्ताधिकार के क्षेत्रों में प्रभावकारिता की बिक्री और दख़लंदाज़ी के मिसालों से भरा है। आईए, हम उन में से कुछेकों पर ग़ौर करें। शार्लमान्ये (सामान्य युग ७४२-८१४) एक ऐसा शासक था जिस ने धर्म के साथ संग करने और कैथोलिक गिरजा के पादरी वर्ग का आशीर्वाद प्राप्त करने के फ़ायदों को समझ लिया।

द न्यू एन्साइक्लोपीड़िया ब्रिटॅन्‍निका समझाती है कि भूतपूर्व राज्य करनेवाले परिवार के ‘एक तरफ़ शंटन’ होने के बाद, एक नया राजवंश स्थापित करने में पोप ने शार्लमान्ये, उसके पिता, और उसके भाई को अभिषिक्‍त किया। फिर यह कहती है: “लोंबार्डियों के विरुद्ध फ्रैंकियों [शार्लमान्ये के लोग] और पोप के बीच की राजनीतिक मैत्री की संपुष्टि इसी उपलक्ष्य में की गयी। . . . चार्लस्‌ [जो शार्लमान्ये बन गया] ने आरंभ में ही दुनियाई सत्ताधिकार और चर्च के बीच के नज़दीकी संबंध को स्वीकार किया।”

सा.यु. ८०० में, पोप लीओ III ने, जो कि “चार्लस्‌ को” पश्‍चिमी रोमी साम्राज्य का “सम्राट बनाने के लिए दृढ़निश्‍चित था,” रोम के सेंट पीटर्स्‌ में क्रिस्‌मस मिस्सा के उपलक्ष्य में उसे मुकुट पहनाया।

एक लोभी वेश्‍या

लेकिन एक वेश्‍या को रुपये अदा करने पड़ते हैं। शार्लमान्ये बाबेलोन के प्रतिनिधि, रोम को क्या अदा कर सका? “सेंट पीटर्स बॅसिलिका में, चार्लस्‌ ने . . . अपने पिता का पोप की हुकूमत को इटली के बड़े-बड़े भाग हस्तांतरित करने का वचन दोहराया।” वही सूत्र आगे कहता है: “उसके राजनीतिक रूप से अनुकूलित धर्मभावुकता में, साम्राज्य और चर्च बढ़कर एक संघटनात्मक और आत्मिक इकाई बन गए।”

हुकूमत में धर्म के भूतपूर्व शक्‍तिशाली असर की एक और मिसाल है इंग्लैंड के कार्डिनल वॉल्ज़ी (१४७५-१५३०)। ब्रिटॅन्‍निका कहती है कि वह एक ऐसा “कार्डिनल और राजनेता था, जो इंग्लैंड के राजा हेन्री VIII के सरकार पर छा गया था। . . . १५१५ के दिसम्बर में वोल्ज़ी इंग्लैंड का लार्ड कुलाधिपति बन गया। . . . वोल्ज़ी ने अपने विस्तृत लौकिक तथा कलीसियाई सत्ताधिकार को इतना धन इकट्ठा कराने के लिए इस्तेमाल किया कि ये केवल राजा के धन के सामने ही द्वितीय था।” अगर प्रकाशितवाक्य के प्रतीकात्मक भाषा को लागू करना हो तो, उच्च-दर्जे की वेश्‍यावृत्ति को चाहिए उच्च-दर्जे की अदायगी।

सरकार के मामलों में धार्मिक प्रभाव का एक और कुख़्यात मिसाल रिशेल्यू का कार्डिनल और ड्यूक था (१५८५-१६४२), जिस ने फ्रांस पर अत्यधिक सत्ताधिकार किया और ऐसा धन भी इकट्ठा किया, जो “उस समय के मानकों के हिसाब से भी अत्यधिक था,” ब्रिटॅन्‍निका कहती है।

रिशेल्यू के बाद एक और कार्डिनल, जूल्स्‌ मॅज़ारिन (१६०२-६१) आया, जो राजा लूई XIV के राज्य के दौरान फ्रांस का प्रथम प्रधान मंत्री बन गया। हालाँकि वह एक दीक्षित पादरी न था, पोप अर्बन VIII ने उसे १६४१ में एक कार्डिनल बना दिया। कार्डिनल मॅज़ारिन भी धन-संपत्ति के लिए उच्चाकांक्षी था। एन्साइक्लोपीडिया कहती है: “मॅज़ारिन के शत्रुओं ने उसके लोभ की वजह से उसकी निंदा की। उसने पदाधिकार और ऐसे धार्मिक पद, जिसके साथ आनेवाली जागीर से आजीवन वृत्ति मिल सकती थी, प्राप्त किए थे और कभी-कभी शाही आमदनी को अपनी आमदनी से गड़बड़ा दिया था।”

आधुनिक समय में झूठा धर्म अब भी धन-संपत्ति जमा करता है और प्रभाव डालकर, अगर संभव हो, तो राजनीतिक तत्त्वों को नियंत्रित करने की कोशिश करता है। एक विशिष्ट उदाहरण वह छिपाऊ कैथोलिक संघटन ओपस डाइ (लैटिन में, परमेश्‍वर का काम) है, जिसे पोप फ़िलहाल समर्थन करता है और, लेखक लॉरेंस लेडर के अनुसार, जो “प्रति-साम्यवाद और दक्षिण-पक्षीय राजनीति में पूर्ण रूप से अंतर्ग्रस्त है।” उसकी नीति इस प्रकार है कि वह कैथोलिक युवामंडल के सर्वोत्तम प्रज्ञात्मक अंश को अपने उच्च विद्यालयों और विश्‍वविद्यालयों में से पास कराके, फिर अपने आदमियों को सरकार, अर्थ-प्रबंध, और संचार साधन में प्रभाव और नियंत्रण के उच्च पदों पर रखवाता है। स्पेन में कैथोलिक फ़ासिस्ट तानाशाह फ्रैंको के अधीन उनकी बहार ही बहार थी जब, एक समय, उसके मंत्रीमंडल के १९ सदस्यों में से १० सदस्य चुनिंदा लोगोंवाली ओपस डाइ के सहयोगी थे।a

संयुक्‍त राज्य अमरीका में, टी.वी. प्रचारक अपनी धन-संपत्ति के दिखावे और ऐयाश जीवन-शैलियों के लिए प्रसिद्ध हैं। कुछ प्रोटेस्टेन्ट पादरी गर्व से राजनीतिक मैदान में उतर आए हैं और उन्होंने राष्ट्रापतित्व की आकांक्षा भी की है। इस में कोई संदेह नहीं, हालाँकि वह एक गिरी हुई अवस्था में है, किसी न किसी भेस में, यह बूढ़ी वेश्‍या अब भी सत्ताधिकार के साज़-सामान और ऐयाशी के मज़े लूटती है और अगुआ बनने की कोशिश करती है।​—प्रकाशितवाक्य १७:४.

लेकिन इस वेश्‍या का नाम, बड़ी बाबेलोन, का क्या? यह प्रकाशितवाक्य में प्रतीक के तौर से दिखायी गयी औरत की पहचान किस तरह सत्यापित करने की मदद करता है?

[फुटनोट]

a ओपस डाइ और राजनीति में चर्च के उलझाव के विषय अधिक जानकारी के लिए, आर. टी. नेलर द्वारा लिखित, हॉट मनी ॲन्ड द पॉलिटिक्स ऑफ डेट, (बेईमानी से प्राप्त पैसा, और ऋण की राजनीति), तथा एल. लेडर द्वारा लिखित पॉलिटिक्स, पावर, ॲन्ड द चर्च, (राजनीति, सत्ताधिकार, और चर्च), ये किताबें देखें।

[पेज 6 पर तसवीरें]

कार्डिनल वोल्ज़ी, मॅज़ारिन, और रिशेल्यू ने सरकार की सेवा करते समय विपुल धन जमा किए

[चित्र का श्रेय]

Photos: Culver Pictures

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें