क्या आप एक ऐसे वक़्त के लिए तरसते हैं जब . . .
◻ आप अपने घर में सुरक्षित और सही-सलामत महसूस कर सकते हैं—चाहे दिन का कोई भी प्रहर क्यों न हो?
◻ तालों, कड़ियों, अलार्मों, दरवाज़े के छिद्रों, बाड़ाओं, चौकीदारों, रखवाले कुत्तों, और अन्य रक्षक साधन की कोई ज़रूरत न होगी?
◻ आप रास्तों पर सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ, रात को भी, अकेले चल सकते हैं?
◻ हानिकारक ड्रग्स और उनकी सभी सम्बद्ध समस्याएँ सिर्फ़ एक दूर की याद ही रहेंगी?
◻ सारे युद्ध ख़त्म हो चुके होंगे, और हथियार न तो बनाए जाएँगे और न ही उनका संचयन होगा?
◻ आपको दूषित भोजन, हवा, और पानी के बारे में अब और फ़िक्र करनी न पड़ेगी?
◻ आतंकवाद, बंधकों को लेना, और बंब की धमकियाँ सम्पूर्ण रूप से दूर कर दी जाएँगी?
◻ पृथ्वी की प्रकृतिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखकर उसे बनाए रखा जाएगा, तथा सामान्य हित के लिए बुद्धिमत्ता से इस्तेमाल किया जाएगा?
◻ लोभ और स्वार्थ अब और मनुष्यजाति में प्रेरक शक्तियाँ न होंगी?
◻ बच्चे अपनी मासूमियत को बनाए रखेंगे और दूसरों तथा अपनी सम्पत्ति का आदर करेंगे?
◻ औरतों पर न ज़ुल्म किया जाएगा और न उन्हें सताया जाएगा?
◻ क़ानून और नियम निष्पक्ष होंगे और हर एक की भलाई के लिए लागू किए जाएँगे?
◻ सरकार राजनीति के आधार पर नहीं, लेकिन असली ज़रूरतों के आधार पर फ़ैसले लेगी?
◻ आज़ादी और समता का न सिर्फ़ उपदेश किया जाएगा लेकिन उसे अभ्यास में भी लाया जाएगा?
◻ ग़रीबी ही न रहेगी, लेकिन हर किसी के पास अपने स्वास्थ्य, हित और खुशी के लिए जो भी ज़रूरी हो, वह सब होगा?
◻ बच्चे इच्छित होंगे और उनकी परवाह की जाएगी तथा उनका न कभी कुप्रयोग होगा और न उन्हें कभी त्यागा जाएगा?
◻ रोग और मृत्यु पर विजय किया जा चुका होगा, और कोई भयंकर महामारियाँ न होंगी?
◻ हर कोई, जिस से आप की मुलाक़ात होती है, दयालु, मददगार और भरोसेयोग्य होगा?
◻ हर किसी की जान की सचमुच ही क़दर की जाएगी, और हर कोई स्थायी खुशी पा सकते हैं?
◻ धर्म अब और एक विभाजक शक्ति न रहेगी, जिसके कारण कट्टरपन, बैर, और लड़ाइयाँ होती हैं?
◻ सभी के पास पर्याप्त और सुखप्रद जगह होगी जहाँ वे रह सकते हैं, और बेघर होना अतीत की बात हो चुकी होगी?
अगर आप ऊपर दी गयी किसी एक का जवाब हाँ में दे सकेंगे, तो आप अगले लेखों को पढ़ने में भी रुचि रखेंगे।