हमारे बच्चों के लिए क्या भविष्य है?
परमाणु ख़तरा—चाहे आतंकवादियों के बमों से हो या परमाणु संयंत्रों में दुर्घटनाओं से हो—सब पर मँडराता है। आप शायद उचित ही चिंता करें, ख़ासकर बच्चों के बारे में जिसमें आपके अपने बच्चे या नाती-पोते सम्मिलित हैं। यह एहसास करना कितना दुःखद है कि एक परमाणु ख़तरा किसी भी बच्चे का स्वास्थ्य और भविष्य ख़तरे में डालता है।
परन्तु निराश मत होइए। बच्चों के भविष्य के बारे में आपको आशावादी होने का कारण है। हमारे बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए आशा का आधार किसी मानवी प्रयासों पर नहीं, बल्कि हमारे सृष्टिकर्ता के हाथों में रखे एक भविष्य पर केंद्रित है।
जब परमेश्वर के पुत्र, यीशु ने मध्य पूर्व में सिखाया, तब उसने बच्चों के लिए दिलचस्पी प्रदर्शित की। (मरकुस ६:३६, ३७, ४२; १०:१३-१६) बाइबल दिखाती है कि जब परमेश्वर परमाणु ख़तरे को आख़िरकार समाप्त करेगा और एक विश्वव्यापी परादीस स्थापित करेगा तब वैसी ही दिलचस्पी दिखायी जाएगी। हमारे बच्चे, और आप भी उसका आनन्द ले सकते हैं।
यदि आप अतिरिक्त जानकारी का स्वागत करेंगे या आप चाहेंगे कि कोई आकर आपके साथ मुफ़्त गृह बाइबल अध्ययन संचालित करे, तो कृपया Watch Tower, H-58 Old Khandala Road, Lonavla 410401, Mah., India, को या पृष्ठ २ पर दिए उपयुक्त पते पर लिखिए।