वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w95 2/1 पेज 31
  • पाठकों के प्रश्‍न

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • पाठकों के प्रश्‍न
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1995
  • मिलते-जुलते लेख
  • पलिश्‍त; पलिश्‍ती
    शब्दावली
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1995
w95 2/1 पेज 31

पाठकों के प्रश्‍न

बाइबल में उल्लिखित पलिश्‍ती कौन थे?

बाइबल अकसर पलिश्‍ती नामक लोगों का उल्लेख करती है, जो कनान में रहते थे जब परमेश्‍वर के प्राचीन लोगों ने प्रतिज्ञात देश पर कब्ज़ा किया। काफ़ी समय तक, इन प्राचीन पलिश्‍तियों ने परमेश्‍वर के लोगों का विरोध किया, जैसे कि गोलियात नाम के एक वीर पलिश्‍ती दानव के साथ दाऊद का सामना वाले वृत्तान्त में विशिष्ट किया गया है।—१ शमूएल १७:१-३, २३-५३.

बाइबल सूचित करती है कि प्राचीन पलिश्‍ती कप्तोर से कनान के दक्षिण-पश्‍चिमी तट पर स्थानान्तरित हुए। (यिर्मयाह ४७:४) कप्तोर कहाँ था? दी इंटरनैशनल स्टैंडर्ड बाइबल एनसाइक्लोपीडिया (१९७९) नोट करती है: “हालाँकि एक निश्‍चित उत्तर प्रदान करने के लिए पर्याप्त प्रमाण नहीं है, वर्तमान ज्ञान संकेत करता है कि क्रेते (या शायद क्रेते और इजीयन द्वीप-समूह भी, जो सांस्कृतिक तौर पर एक दूसरे से सम्बन्धित हैं) का द्वीप निश्‍चित ही सबसे संभव स्थल है।”—खण्ड १, पृष्ठ ६१०.

इसके सामंजस्य में, पवित्र शास्त्र का नया संसार अनुवाद (अंग्रेज़ी) आमोस ९:७ में बताता है: “हे इस्राएल के पुत्रों, क्या तुम मेरे लिए कूशियों के पुत्रों के समान नहीं हो? क्या मैं स्वयं इस्राएल को मिस्र के देश में से, और पलिश्‍तियों को क्रेते में से, और अरामियों को कीर में से नहीं निकाल लाया?”

यह अज्ञात है कि कब यह प्राचीन समुद्रीय लोग क्रेते से कनान के उस भाग में स्थानान्तरित हुए जो बाद में पलिश्‍तीन कहलाया, जो जापा और अज्जा के बीच दक्षिण-पश्‍चिमी तट-रेखा है। ऐसा प्रतीत होता है कि वे इब्राहीम और इसहाक के दिनों में निम्न तटवर्ती समतल भूमि के इस क्षेत्र में पहले से ही थे।—उत्पत्ति २०:१, २; २१:३२-३४; २६:१-१८.

इस्राएल द्वारा उस देश में, जिस की प्रतिज्ञा परमेश्‍वर ने उनसे की थी, प्रवेश करने के काफ़ी समय बाद भी उस क्षेत्र में पलिश्‍तियों का शक्‍तिशाली प्रभाव बना रहा। (निर्गमन १३:१७; यहोशू १३:२; न्यायियों १:१८, १९; ३:३, ४; १५:९, १०; १ शमूएल ४:१-११; ७:७-१४; १३:१९-२३; १ राजा १६:१५) काफ़ी समय बाद यहूदी राजा उज्जिय्याह के शासन-काल के दौरान भी, पलिश्‍ती लोग अपने नगर गत, यब्ने, और अशदोद में बने रहे। (२ इतिहास २६:६) बाइबलीय वृत्तान्तों में प्रमुख उनके दूसरे नगर थे एक्रोन, अशकलोन, और अज्जा।

सिकन्दर महान ने पलिश्‍ती नगर, अज्जा पर विजय प्राप्त की, लेकिन आख़िरकार, पलिश्‍ती लोगों की पहचान प्रत्यक्षतः नहीं रही। प्रोफ़ेसर लॉरेन्स ई. स्टेजर ने बिबलिकल आर्कियोलॉजी रिव्यू (मई/जून १९९१) में लिखा: “पलिश्‍तियों का भी निर्वासन बाबुल देश को हुआ। . . . लेकिन, कोई अभिलेख अस्तित्व में नहीं है कि निर्वासित पलिश्‍तियों का क्या हुआ। नबूकदनेस्सर की विजय के बाद जो लोग अशकलोन में रह गए होंगे, उन्होंने प्रत्यक्षतः अपनी जातीय पहचान खो दी। उसके आगे पलिश्‍तियों का और कोई ऐतिहासिक अभिलेख नहीं है।”

आधुनिक नाम पैलस्टाइन लातीन और यूनानी शब्दों से बनाया गया है, जो कि “पलिश्‍तीन” के लिए इब्रानी शब्द की ओर और भी पीछे ले जाता है। अरबी भाषा में कुछ बाइबल अनुवाद “पलिश्‍तियों” के लिए एक ऐसा शब्द इस्तेमाल करते हैं जिसकी स्पष्ट भिन्‍नता आधुनिक पैलस्टिनियों के शब्द के साथ आसानी से नहीं होती है। लेकिन, टुडेज़ अराबिक वर्शन एक भिन्‍न अरबी शब्द प्रयोग करता है, और इस प्रकार प्राचीन पलिश्‍तियों और आधुनिक पैलस्टिनियों के बीच भिन्‍नता दिखाता है।

[पेज 31 पर तसवीरें]

अशकलोन में कुछ खँडहर

[चित्र का श्रेय]

Pictorial Archive (Near Eastern History) Est.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें