वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w96 4/15 पेज 8-10
  • यूनान में एक सफल गवाही अभियान

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यूनान में एक सफल गवाही अभियान
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1996
  • उपशीर्षक
  • सरकारी अधिकारी प्रतिक्रिया दिखाते हैं
  • लोक-अभियोजक प्रतिक्रिया दिखाते हैं
  • पुस्तकाध्यक्ष प्रतिक्रिया दिखाते हैं
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1996
w96 4/15 पेज 8-10

यूनान में एक सफल गवाही अभियान

यहोवा के साक्षियों ने काफ़ी समय से यूनान में विरोध का सामना किया है। कुछ पुलिस, न्यायालय, और सरकारी अधिकारियों ने साक्षियों को सताया है, अकसर यूनानी प्राच्य पादरियों के दबाव की वज़ह से। कभी-कभी यूनान का धर्मपरिवर्तन-विरोधी कानून इसका बहाना रहा है, तो कभी युद्ध पर जाने से या रक्‍ताधान स्वीकार करने से साक्षियों का बाइबल-आधारित इनकार।—यशायाह २:२-५; प्रेरितों १५:२८, २९.

यूनान के सत्हृदयी अधिकारियों में विचारशीलता को बढ़ावा देने के प्रयास में, कुछ २०० साक्षी जिन्हें यूनानी सरकार धार्मिक सेवकों के तौर पर पहचानती है, और साथ ही कानूनी पेशे के कुछ साक्षी हाल ही में एक देश-व्यापी अभियान में जुट गए। उन्होंने एक विशेष रूप से बनाया गया ब्रोशर, जिसका शीर्षक है यूनान में यहोवा के साक्षी, साथ ही पुस्तक यहोवा के साक्षी—परमेश्‍वर के राज्य के उद्‌घोषक प्रस्तुत किए। उन्होंने दस्तावेज़ों का एक पैकॆट भी दिया जो दिखाता है कि यहोवा के साक्षियों को सताए जाने का कोई वैध कानूनी आधार नहीं है। साक्षियों ने पुलिस प्रमुखों, महापौर, लोक-अभियोजकों, और अन्य अधिकारियों से भेंट की।

प्रतिक्रिया? सैकड़ों अच्छे अनुभव। कुछ उदाहरणों पर ग़ौर कीजिए।

वॆस्ट मैसॆडोनिया के एक पुलिस थाने के कमांडर ने भाइयों का स्वागत किया और कहा: “मैं आप लोगों को काफ़ी समय से जानता हूँ, . . . और मैं आपकी व्यवस्था की सराहना करता हूँ। . . . मैं धर्म-परिवर्तन के नियम से असहमत हूँ, और अगर मेरा बस चलता तो मैं उस नियम को ही रद्द कर देता।”

अनेक शहरों के विभिन्‍न पुलिस थानों के कमांडरों ने इस प्रकार की टिप्पणियाँ कीं जैसे: “जो समाज-सेवा आप करते हैं, उसके लिए मैं आपकी प्रशंसा करता हूँ।” “आपका समाज पुलिस के लिए कभी काम नहीं बढ़ाता; आप लोग समाज कार्य निष्पन्‍न करते हैं।” “हमें आपसे बिलकुल भी समस्या नहीं है। हम आपका आदर और आपकी क़दर करते हैं।”

पिरीअस में, सुरक्षा पुलिस में एक उच्चाधिकारी ने भाइयों से अपनी आँखों में आँसू लाकर कहा कि वह यीशु मसीह के द्वारा यहोवा परमेश्‍वर का नाम लेकर प्रार्थना करना जानता है। उसने भाइयों को और भी आश्‍चर्यचकित किया जब उसने कहा कि वह जानता है कि वे लोग अरमगिदोन से पहले कुछ सताहट की अपेक्षा कर रहे हैं, और उसे उम्मीद थी कि परमेश्‍वर उसे उस समय पर साक्षियों की मदद करने के लिए इस्तेमाल करेगा! उसने अतिरिक्‍त चर्चा करने के लिए भाइयों के आमंत्रण को स्वीकार किया।

सरकारी अधिकारी प्रतिक्रिया दिखाते हैं

थिसली के एक महापौर ने उद्‌घोषक पुस्तक के संबंध में कहा: “यह नगरपालिका के पुस्तकालय में एक स्थान के योग्य है—पहले स्थान के!” उसने फ़ौरन शेल्फ़ से पुस्तकें हटायीं और वहाँ उद्‌घोषक पुस्तक रखी ताकि उसका आवरण दिख सके।

उत्तरी यूनान में एक महापौर ने भाइयों का हार्दिक स्वागत किया और कहा: “आप सर्वोत्तम लोग हैं जिन्हें मैं अपने मुनिसिपालटी में रखना चाहूँगा।” उत्तरी यूबीआ के एक दयालु महापौर ने भाइयों से कहा: “मैं एक भूतपूर्व-सेनाधिकारी हूँ। लेकिन आप—मैं आप लोगों की बहुत क़दर करता हूँ।” वह उत्साहपूर्वक उन मुद्दों से सहमत हुआ जो साक्षियों ने बताए। जब उन्होंने वॉच टावर संस्था द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का संग्रह दिखाया, तो उसने कहा: “अगर मैं आपसे ये सब पढ़ने का वादा करूँ, तो क्या आप मुझे ये देंगे?” उन्होंने जवाब दिया: “बिलकुल—ये आपके लिए ही हैं!” वह बहुत ख़ुश हुआ और मुश्‍किल से उसने भाइयों को जाने दिया।

ऐटिका के एक उपनगर में, एक महापौर ने ख़ुशी से साहित्य स्वीकार किया जो भाइयों ने पेश किया, और उनसे संस्था के प्रकाशनों को लाते रहने के लिए कहा। जब वे जा रहे थे, तब उसने उनसे कहा: “लोग राजनीतिज्ञों से बिलकुल निराश हैं और वास्तविक सत्य को कहीं और तलाश रहे हैं। मुझे यक़ीन है कि अब से आप लोग काफ़ी व्यस्त रहोगे क्योंकि आपके पास सत्य है।”

लोक-अभियोजक प्रतिक्रिया दिखाते हैं

उत्तरी यूनान के एक उप-लोक-अभियोजक से भेंट करनेवाले भाइयों ने याद किया: “वह हमारे प्रकाशनों और प्रस्तुति से प्रभावित हुआ, और यह निश्‍चित करने के लिए हमारे प्रयासों से भी कि रक्‍ताधान के गंभीर मामलों का सामना करते समय हमारे लोग निस्सहाय नहीं हैं। अंत में उसने हमें धन्यवाद दिया और उससे भेंट करके उसे अवगत कराने में हमारे पहल करने की उसने हार्दिक सराहना की। बाद में हमें पता चला कि चार साल पहले उसने पुलिस बुलवाकर दो भाइयों को गिरफ़्तार करने की आज्ञा दी थी जो क्षेत्र सेवा में व्यस्त थे।”

ऎथॆंस में लोक-अभियोजक के दफ़्तरों में भेंट करनेवाले दो साक्षी वकील, एक जाने-माने और सब जगह आदर किए जानेवाले वृद्ध लोक-अभियोजक को अपने पास आते देखकर आश्‍चर्यचकित हो गए। वह उन्हें एक तरफ़ ले गया और उनसे कहा कि धर्म-परिवर्तन के विरुद्ध कानून का कोई आधार नहीं है और यूनानी न्यायालय व्यवस्था में उलझन पैदा करता है। उसने स्नेह के साथ हाथ मिलाकर उनका धन्यवाद किया।

यूनान के उत्तर में, एक लोक-अभियोजक बहुत मैत्रीपूर्ण था और उसने साहित्य स्वीकार किया। जब उसने पुस्तक युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर के पन्‍ने पलटे, वह अनुक्रमणिका में विविध अध्यायों को देखकर दंग रह गया। उसने टिप्पणी की: “जो यह पुस्तक प्रस्तुत करती है, उसे मैंने सारे प्राच्य गिरजे में नहीं देखा है।”

बीओशीआ के एक लोक-अभियोजक ने स्वीकार किया कि अतीत में उसने साक्षियों को उनकी मर्ज़ी के खिलाफ़ लहू देने के लिए आदेश ज़ारी किए थे। लेकिन भाइयों के उसके साथ इस विषय पर तर्क करने के बाद उसने कहा: “मैं भविष्य में फिर कभी ऐसा आदेश जारी नहीं करूँगा!” उसने निश्‍चय किया कि यहोवा के साक्षियों की स्थानीय अस्पताल सम्पर्क समिति से सलाह ली जाए ताकि लहू के सारे विकल्पों का पता लगाया जा सके। उसने ख़ुशी-ख़ुशी युवाओं के प्रश्‍न पुस्तक स्वीकार की।

पुस्तकाध्यक्ष प्रतिक्रिया दिखाते हैं

यह विषय अनेक पुस्तकाध्यक्षों को भी प्रस्तुत किया गया। एथॆंस के एक पुस्तकालय में, एक सुशिष्ट पुस्तकाध्यक्ष ने साहित्य स्वीकार किया और टिप्पणी की: “यह बहुत अच्छा है कि आप हमारे लिए अपनी पुस्तकें लाए क्योंकि हमारे पुस्तकालय में जितनी पुस्तकें हैं, उनमें से अधिकांश आपके विरुद्ध हैं। . . . एक पादरी पुस्तकालय में आपकी पुस्तकें देखकर बहुत बिगड़ा। . . . कोई बात नहीं। सबकी सुनी जानी चाहिए।”

क्रेटे की नगरपालिका पुस्तकालय के एक अफ़सर ने, जिसे यहोवा के साक्षियों के बारे में एक सेना कैंप में पता चला था, भाइयों से कहा कि वह युद्ध में भाग लेने से साक्षियों के इनकार से प्रभावित हुआ था। वह अपने आपसे पूछता रहा, ‘इन लोगों को दुःख क्यों भुगतना चाहिए?’ उसने भाइयों से साहित्य स्वीकार किया और उनके वर्तमान अभियान के बारे में कहा: “आपने बहुत ही बढ़िया काम किया है और यह काम आपको सालों पहले करना चाहिए था। . . . यूनान में बहुत पूर्वधारणा है।” उसने भाइयों से कहा कि जल्द ही उससे फिर से भेंट करें।

इस ख़ास अभियान के दौरान, भाइयों ने १,००० उद्‌घोषक पुस्तक, १,६०० यूनान में यहोवा के साक्षी ब्रोशर, और साथ ही सैकड़ों पुस्तकों और पत्रिकाओं को वितरित किया। और भी फ़ायदेमंद बात थी कि उन्होंने सैंकड़ों यूनानी अधिकारियों के साथ आमने-सामने बात-चीत की। अब यूनान के तथा संसार भर के यहोवा के वफ़ादार सेवकों की आशा है कि यूनान के सत्हृदयी अधिकारी-गण यहोवा के साक्षियों को अधिक निष्पक्ष दृष्टिकोण से देखेंगे।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें