राज्य उद्घोषक रिपोर्ट करते हैं
“तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के साम्हने चमके”
अपने पहाड़ी उपदेश में, यीशु ने अपने शिष्यों से कहा: “तुम जगत की ज्योति हो।” उसने उनसे आगे आग्रह किया: “तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के साम्हने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें।”—मत्ती ५:१४-१६.
इटली में यहोवा के साक्षियों के भले काम अनदेखे नहीं रहे हैं। मिसाल के तौर पर, अपने वार्षिक अधिवेशनों में उपस्थित होते वक़्त उनका अच्छा आचरण परमेश्वर को स्तुति लाता है, जिसकी पुष्टि निम्नलिखित रिपोर्ट करती है:
▪ कई सालों से टॆरनी, इटली में एक महिला अपनी बेटी को एक कॆफ़े चलाने में सहायता करती थी जो उस शहर के एक स्टेडियम के पास स्थित था। वह बताती है: “मैंने वहाँ फुटबॉल खेलों के लिए आनेवाले लोगों और यहोवा के साक्षियों के अधिवेशनों के प्रतिनिधियों के बीच एक बहुत बड़ा फ़रक देखा। साक्षी अपने पहनावे में ज़्यादा शालीन थे, और वे ईमानदार और आदर दिखानेवाले लोग थे। मैं अकसर अपने आप से पूछा करती थी कि कैसे विभिन्न जातियों के लोग एक दूसरे के साथ इतने मेल-मिलाप से रह सकते हैं।
“एक दिन एक साक्षी ने मुझे सड़क पर रोककर पूछा कि क्या मुझे परमेश्वर का नाम मालूम है। मुझे नहीं मालूम था, और चूँकि मैं जानती थी कि यहोवा के साक्षी भले मनुष्य हैं, मैं राज़ी हो गयी कि वह मेरे घर भेंट करे। मेरे मन में मृतकों की दशा के बारे में सवाल थे जिसका जवाब उसने बाइबल से दिया। बिना संकोच से, मैंने बाइबल अध्ययन स्वीकार किया, और दो सप्ताह बाद मैं सभाओं में उपस्थित होने लगी।
“मेरी बेटी ने शुरू-शुरू में मेरा विरोध किया, लेकिन मेरे आचरण और दृढ़संकल्प ने उसकी मनोवृत्ति बदल दी। मैंने नौ महीने पहले अध्ययन करना शुरू किया था। आज मेरी बेटी और उसका पति उन साक्षियों से मूल्यांकन-भरी टिप्पणियाँ करते हैं जो उनके कॆफ़े में ख़रीदारी करने आते हैं। जहाँ तक मेरा सवाल है, इसी स्टेडियम में हुए एक अधिवेशन में मेरा बपतिस्मा हुआ।”
▪ रोज़ेतो देल्यी आब्रूत्ज़ी में एक अधिवेशन के बाद, शिविर-स्थल के एक मैनेजर ने यों कहा: “मैंने देखा है कि यहोवा के साक्षी अपने सभी कामों में बहुत ही ईमानदार हैं। गत सप्ताह, ४० साक्षी मेरे शिविर-स्थल में थे, और उन्होंने कोई समस्या खड़ी नहीं की। इसके विपरीत, वे ही एकमात्र ऐसे जन हैं जो आकर आपको बताते हैं यदि उनके ट्रेलर या तम्बू में कोई अतिरिक्त व्यक्ति ठहरा हुआ है। जहाँ तक मेरा सवाल है, वे सर्वोत्तम ग्राहक हैं।”
▪ उसी अधिवेशन के बाद, एक होटल मैनेजर ने कहा: “यहोवा के साक्षी पूरी तरह से शान्तिपूर्ण लोग हैं। वे उपद्रवी नहीं हैं, और वे जल्दी सोते हैं। वे वास्तव में कृपालु, ईमानदार, और सुशील हैं। यह बहुत अच्छा होता यदि सभी लोग उनके जैसे होते। दूसरे लोग सब कुछ चुराते हैं—फूलदान, राखदानी, यहाँ तक कि टायलेट-पेपर और चीनी भी! आप लोगों के साथ ऐसा वाक़या कभी नहीं हुआ है। जब आपके बच्चे शाम को रेफ्रिजरेटर से आइसक्रीम लेते हैं, तो मैं जाकर यह देखने का कष्ट नहीं उठाता कि क्या निकाला गया है। वे हिसाब लगा लेते हैं कि उन्हें मुझे कितना देना है और तुरन्त आकर चुकता करते हैं। मुझे उन पर अटूट भरोसा है। यह कितना ही अच्छा होता यदि दूसरे भी उनकी तरह होते! काश मेरे सारे मेहमान यहोवा के साक्षी होते!”
यहोवा के साक्षी इटली में सुप्रसिद्ध हैं, उसी तरह जैसे धरती के अन्य देशों में हैं। वे ‘अन्यजातियों में अपना चालचलन भला रखते’ हैं और इस प्रकार सच्चे परमेश्वर को, जिसका नाम उन्होंने धारण किया है, स्तुति लाते हैं।—१ पतरस २:१२.