आप अपने बच्चों की रक्षा कैसे कर सकते हैं?
वर्षों से पड़ोस के स्कूल में पढ़ाई करने के बाद, वर्नरa साओं पाउलू, ब्राज़ील में कुछ ३,००० दूसरे युवाओं के साथ आगे की पढ़ाई करने लगा। पहली बार उसने देखा कि उसके सहपाठी नशीली दवाएँ बेचते थे और खुद भी इसका सेवन करते थे। ठिगने होने के कारण, वह जल्द ही अपने से बड़े विद्यार्थियों के हाथों अपमानजनक व खतरनाक रैगिंग का शिकार हो गया।
वर्नर की बहन इवा को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। अपना बेहतरीन करने की चाहत में, उसने इस कदर पढ़ाई की कि उसने अपने आपको अत्यधिक थका दिया और वह मानसिक उलझन में पड़ गयी। दूसरे वयस्कों की तरह, वर्नर व इवा को शारीरिक, साथ ही भावात्मक सुरक्षा की ज़रूरत थी। आपके बच्चों को किस प्रकार की मदद की ज़रूरत है? आप उन्हें वयस्क जीवन के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं? वाकई, आप अपने बच्चों के लिए कैसा भविष्य चाहते हैं?
उन्हें रोटी-कपड़ा-मकान से ज़्यादा की ज़रूरत है
ज़रा एक पल के लिए उस चुनौती के बारे में सोचिए, जिसका आज अपने बच्चों की रक्षा करने में माता-पिताओं को सामना करना पड़ता है। पारिवारिक जीवन की गुणवत्ता में गिरावट और गरीबी में बढ़त की वज़ह से, अनेक देशों में सड़क पर रहनेवाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है। शोषण से छोटे बच्चों की रक्षा नहीं कर पाने का अंजाम है बाल-मज़दूर। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग ने भी कई युवा बच्चों को तबाह किया है। मिसाल के तौर पर, जब ब्राज़ील के एक किशोर को नशीले पदार्थों की लत लग गयी, तो उसके घर से शांति मानो उड़नछूं हो गयी। उसके माता-पिता को जो मानसिक तनाव हुआ सो अलग, साथ ही उसके फिर से स्वस्थ होने के लिए पैसे जुगाड़ करने का संघर्ष भी उनके सामने था, और नशीली दवाएँ बेचनेवाले बेरहम लोग रकम वसूल करने उनके दर पर चले आए।
बहरहाल, ज़िंदगी के दबावों के बावजूद अनेक माता-पिता अपने बच्चों को न केवल रोटी, कपड़ा और मकान देने का संघर्ष करते हैं बल्कि हिंसा, नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अन्य समस्याओं से उनकी रक्षा भी करते रहते हैं। यह एक नेक प्रयास है, लेकिन क्या इतना ही काफी है? भावात्मक और आध्यात्मिक हानि से रक्षा करने के बारे में क्या? अनेक माता-पिताओं को एहसास होता है कि यदि उन्हें कामयाब होना है तो इसमें अपने बच्चों के यार-दोस्तों व मनोरंजन के उनके चुनाव से उठनेवाली चुनौतियों को निपटाना भी शामिल है। फिर भी, अत्यधिक संरक्षण देने या फिर कुछ ज़्यादा ही ढील देने से माता-पिता कैसे दूर रह सकते हैं? अगले लेख में दिए गए जवाबों पर गौर फरमाने के लिए आपका स्वागत है।
[फुटनोट]
a इस लेख में नाम बदल दिए गए हैं।